कौन है 'बिन्नू रानी' जिसकी बुंदेली वीडियो सोशल मीडिया पर मचा रही धमाल, कुमार विश्वास भी हुए इसके फैन

लोकेश चौरसिया

Binnu Rani ji: बिन्नू रानी जी ने 6 माह पहले वीडियो बनाना शुरू किए थे. वह अब तक करीब 200 वीडियो अपलोड कर चुकी हैं, जिन पर लाखों नहीं, बल्कि करोड़ों में व्यूज आ रहे हैं. अब तक तकरीबन 80 हजार फॉलोअर्स हो चुके हैं. 

ADVERTISEMENT

इंस्टाग्राम इंन्फ्लुएंसर बिन्नू रानी जी.
इंस्टाग्राम इंन्फ्लुएंसर बिन्नू रानी जी.
social share
google news

Who is Binnu Rani: यह दौर सोशल मीडिया का दौर चल रहा है, इस दौर में हर कोई खुद को फेमस करना चाहता है. यही कारण है कि वो कई तरह के प्रयास करता है. फिर चाहे अपनी खड़ी बोली या फिर अपने रहन सहन को दिखाकर एक अलग तरीके से जनता के बीच अपनी पहचान बनाना चाहता है. देश भर में कई तरह की भाषाएं बोली जाती हैं. मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों खड़ी बुंदेलखंडी बोली जाती है. इसी बोली के दम पर इन दिनों बुंदेलखंड अंचल के छतरपुर की एक बेटी इंस्टा पर जबरदस्त धमाल मचा रही है. 'बिन्नू रानी जी' के नाम से मशहूर यह बेटी अभी 12 साल की है और सरकारी स्कूल में 5वीं क्लास की छात्रा है.

छतरपुर की बिन्नू रानी जी ने 6 माह पहले वीडियो बनाना शुरू किए थे. वह अब तक करीब 200 वीडियो अपलोड कर चुकी हैं, जिन पर लाखों नहीं, बल्कि करोड़ों में व्यूज आ रहे हैं. अब तक तकरीबन 80 हजार फॉलोअर्स हो चुके हैं.

 

 

एक्ट्रेस बनना चाहती हैं बिन्नू रानी   

वायरल हुई 12 साल की बिन्नू रानी जी का सपना एक्ट्रेस बनने का है. वह सोशल मीडिया पर लगातार रील्स, ब्लॉग और वीडियो शेयर कर रही हैं. पढ़ाई भी करती हैं और स्कूल से मिलने वाले होमवर्क को भी मन लगाकर समय पर करती हैं.  

ये भी पढ़ें:IPL में मध्य प्रदेश के इन खिलाड़ियों का धमाका, कितना जानते हैं आप?

यह भी पढ़ें...

कैसे वायरल हुई बिन्नू रानी जी?

दरअसल, छतरपुर जिले के छोटे से गांव पहाड़गांव में अपनी नानी पार्वती यादव के साथ रहने वाली बिन्नू रानी जी 6 माह पहले पड़ोस में रहने वाले एक दादा को पाइप से पानी बर्बाद करने को लेकर चिल्ला रही थी, तभी उसकी मुंहबोली बड़ी बहन मुस्कान ने चोरी छिपे वीडियो बना लिया और इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया. वीडियो तेजी से वायरल हुआ और उसके बाद ही बिन्नू रानी जी को इंस्टाग्राम का भूत सवार हो गया. 

बिन्नू रानी बुंदेली अंदाज भा रहा सबको

अब बिन्नू रानी जी रोजाना सेल्फी मोड पर मोबाइल कैमरे को करके वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम बनाकर डाल देती हैं. बिन्नू रानी जी के वीडियो बनाने में कोई स्क्रिप्ट नहीं होती बल्कि उसके मन और दिमाग में जो आ जाता है, वही बोलने लगती हैं. जो खड़ी बुंदेलखंडी भाषा में होता है.  बुंदेली भाषा को देखने और सुनने वाले पूरे देश भर में मोजूद हैं. यही कारण है कि बिन्नू रानी के वीडियो देख कर लोगों को अपने अंचल की याद और एक अपनापन महसूस होता है. 

12 साल की बिन्नू रानी जी की बुंदेली भाषा लोगों को खूब भा रही है. उसके वीडियो देखने वाले लोगों की संख्या लाखों और करोड़ों में पहुंचने लगी है. प्रख्यात कवि कुमार विश्वास ने भी पिछले दिनों बिन्नू रानी जी का एक वीडियो शेयर किया था. 

ये भी पढ़ें:किस नए विवाद में फंस गई हैं करीना कपूर खान, जानिए

    follow on google news
    follow on whatsapp