फ्लिटपकार्ट के मेगा सेल से पहले ऑफिस में लगाए जा रहे गद्दे तकिए वायरल, तो क्या घर नहीं जाएंगे कर्मचारी?
फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल की तैयारी के चलते कर्मचारी ऑफिस में ही रातें बिता रहे हैं, जिसके लिए गद्दे-तकिए तक मंगवाए गए हैं. इस वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर वर्क कल्चर को लेकर बहस छेड़ दी है.

फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डेज (Big Billion Days) सेल की तैयारी जोरों पर है. इस बार के सेल की खास बात ये है कि इस बार वेबसाइट ही नहीं, बल्कि खुद फ्लिपकार्ट का ऑफिस भी चर्चा में है. सेल शुरू होने से पहले ही फ्लिपकार्ट के ऑफिस में गद्दे और तकिए पहुंच गए हैं और वो भी ट्रक भरकर.
दरअसल हाल ही में फ्लिपकार्ट के एक कर्मचारी सिमरन भंबानी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें दिखाया गया है कि उनकी टीम कितनी मेहनत कर रही है ताकि बिग बिलियन डेज सेल बिना किसी रुकावट के हो सके.
वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे कर्मचारियों के आराम का इंतजाम किया गया है ताकि वो रात-दिन ऑफिस में ही काम कर सकें. सिमरन ने वीडियो में कैप्शन लिखा- “हां, हम ऑफिस में रात बिताते हैं. ” इस कैप्शन के साथ उन्होंने Flipkart और BBD जैसे हैशटैग भी डाले.
यह भी पढ़ें...
क्या वाकई इतना काम है?
यह वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं जहां एक तरफ कुछ लोग टीम की मेहनत को सलाम कर रहे हैं, तो वहीं कुछ यूजर्स ने सवाल उठाए हैं कि क्या इतना काम मैन्युअली प्राइस अपडेट करते हो?
कुछ यूजर्स ने सवाल पूछा है कि क्या ये सब दिखावा है या हकीकत?.इतना ही नहीं किसी ने तंज कसा, "ऑर्डर कैंसिल करने के लिए भी तो कोई बहाना चाहिए!"
वर्क कल्चर या वर्क लोड
इस वीडियो को लेकर बहस यहीं नहीं रुकी. कुछ यूजर्स ने इसे "टॉक्सिक वर्क कल्चर" का नाम दिया है तो कुछ कह रहे हैं, “आजकल काम के नाम पर नींद और पर्सनल लाइफ कुर्बान करना फैशन बन गया है.”
कंपनियों के लिए सबक या चेतावनी?
इस वीडियो ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या डेडलाइन और डिस्काउंट के चक्कर में कर्मचारियों की हेल्थ और वेलनेस को नजरअंदाज किया जा रहा है? या फिर ये एक टीम स्पिरिट और डेडिकेशन का उदाहरण है?
जो भी हो, इतना तो तय है कि बिग बिलियन डेज की तैयारी सिर्फ टेक्नोलॉजी से नहीं, बल्कि इंसानों की रातों की नींद से भी चल रही है.