तेज प्रताप का छलका दर्द, आरजेडी में वापसी को लेकर दे दिया बड़ा बयान

Tej Pratap Yadav News: तेज प्रताप यादव ने आरजेडी में वापसी से किया इनकार, गीता की कसम खाई. लालू परिवार विवाद और AIMIM-राहुल गांधी पर भी दिया बड़ा बयान.

Tej Pratap Yadav refuses to return to RJD, big statement on Lalu family dispute and Bihar politics
तेज प्रताप यादव ने राजद में वापसी पर दिया बड़ा बयान
social share
google news

बिहार में चुनाव से पहले लालू परिवार एक बार फिर सुर्खियों में है. इसी बीच लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक और बड़ा बयान दे दिया है. चुनावी साल में एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में तेज प्रताप यादव से साफ कर दिया है कि अब वे किसी भी परिस्थिति में आरजेडी में शामिल नहीं होंगे. अगर उन्हें कोई बुलाएगा तब भी वे वहां नहीं जाएंगे.

गौरतलब है कि बीते दिनों से संजय यादव के कारण लालू परिवार का आंतरिक कलह सामने आया है और ऐसे में तेज प्रताप के इस बयान ने राजनीतिक पारा को और हाई कर दिया है.

"मैं गीता का कसम खाता हूं..."

एक निजी चैनल से इंटरव्यू में जब उनसे राजद में वापसी का सवाल किया गया तो तेज प्रताप ने कहा कि, हम आरजेडी में कभी भी वापस नहीं जाना चाहेंगे. हम गीता का कसम खाते हैं, भगवान कृष्ण भगवान का कसम खाते है, दोबारा आरजेडी में नहीं जाएंगे. आगे उन्होंने कहा कि, कोई मुझे बुलाएगा, तब भी आरजेडी में नहीं जाएंगे.  

यह भी पढ़ें...

लालू-राबड़ी से बातचीत पर तेज प्रताप का जवाब

तेज प्रताप ने कहा कि, घर छोड़ने के बाद उनकी लालू यादव और राबड़ी देवी से कोई बातचीत नहीं होती है. लेकिन उनके लिए माता-पिता भगवान है. तेज प्रताप ने आगे कहा कि वे अपने माता-पिता का तस्वीर हमेशा अपने साथ रखते है, अपने दिल में रखते है. पार्टी पॉलिटिक्स अपनी जगह है, लेकिन माता-पिता का प्रेम अपनी जगह पर है. बहनों के लिए उन्होंने कहा कि दरवाजा हमेशा खुला हुआ है.अगर वे आती है तो उन्हें पद भी दूंगा, टिकट भी दूंगा.

ये भी पढ़ें: बड़े भाई तेज प्रताप ने तेजस्वी के गढ़ में लगाया सेंध, वहां पहुंच किसे कह दिया निकम्मा?

AIMIM को दिया ऑफर

AIMIM को लेकर तेज प्रताप ने कहा कि, उन्हें इधर आ जाना चाहिए, जहां मान-सम्मान नहीं मिलता तो वहां जाने से कोई फायदा नहीं है. मेरा दरबार, मेरा गेट सबके लिए खुला रहता है. उन्होंने यह भी कहा कि जिसको भी मेरे साथ जुड़ना है वो कभी भी आ सकता है, मेरा दरवाजा सबके लिए खुला हुआ है.

राहुल गांधी पर कसा तंज

जब तेज प्रताप से पूछा गया कि राहुल गांधी ने तेजस्वी को मुख्यमंत्री पद के तौर पर प्रोजेक्ट क्यों नहीं कर रही है? इस पर तेज प्रताप ने कहा कि यह सवाल राहुल गांधी से पूछना चाहिए ना कि उसके दिमाग में क्या चल रहा है. आगे तेज प्रताप ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी अपना चेहरा चमका रहे है. टीशर्ट पहनकर अपना चेहरा चमका रहे हैं. जो महात्मा गांधी खादी को बढ़ावा दिए उसको नहीं अपना रहे हैं लोग.

24 मई को शुरू हुआ था लालू परिवार विवाद

दरअसल तेज प्रताप और लालू परिवार के बीच दूरी 24 मई को शुरू हुई थी. तेज प्रताप के फेसबुक प्रोफाइल से एक पोस्ट किया गया जिसमें अनुष्का यादव से 12 साल से रिलेशनशिप की बात कही गई थी. इस पोस्ट के बाद तेज प्रताप और अनुष्का यादव के कई फोटो-वीडियो वायरल हुए जिसके बाद विवाद गहरा गया. विवाद गहराता देख लालू यादव ने 25 मई को तेज प्रताप को पार्टी और घर से 6 साल के लिए निकाल दिया था.

यह खबर भी पढ़ें: लालू परिवार में मतभेद? रोहिणी आचार्या ने तोड़ दी चुप्पी, दे दिया बड़ा संदेश

    follow on google news