Luthra Brothers Arrest: थाईलैंड में पकड़े गए लूथरा ब्रदर्स! गोवा नाइटक्लब में 25 मौतों के बाद फरार चल रहे थे आरोपी

Luthra Brothers Arrest: गोवा के उस नाइटक्लब में लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत के बाद लूथरा ब्रदर्स फरार थे. भारत की अनुरोध पर थाईलैंड पुलिस ने उन्हें फुकेट से हिरासत में ले लिया है.

luthra-brothers-arrested
Luthra brothers arrested
social share
google news

Luthra Brothers Arrest: थाईलैंड पुलिस ने भारत के अनुरोध के बाद गौरव और सौरभ लूथरा को हिरासत में लिया है. बता दें कि लूथरा ब्रदर्स उसी गोवा स्थित नाइटक्लब के फाउंडर हैं, जिसमें बीते दिनों में आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई थी. घटना के बाद से ही लूथरा ब्रदर्स फरार चल थे. लेकिन अब थाईलैंड पुलिस ने इन्हें फुकेट से हिरासत में लिया है.

दरअसल,  6 दिसंबर को गोवा के अरपोरा में मैजूद बिर्च बाय रोमियो नाइटक्लब में आग भीषण आग लग गई थी. लगने से बड़ा हादसा हो गया था. इस हादसे में 25 लोगों की जान चली गई थी. साथ ही कई लोग घायल हो गए थे. इस घटना के बाद से ही क्लब के फाउंडर ब्रदर्स थाईलैंड भाग गए थे.

अब प्रत्यर्पण होगा आसान!

इस घटना में लूथरा भाइयों को आरोपी बनाया गया है. वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाइटक्लब के फाउंडर गौरव और सौरभ लूथरा के पासपोर्ट सस्पेंड कर दिए थे ताकि,वे फुकेट से कहीं और आगे नहीं भाग पाए. अधिकारियों ने इसे एक बड़ा कदम बताया है. उनका कहना है कि इससे भारत के लिए अब इंटरपोल और अन्य कूटनीतिक तरिकों से लूथरा ब्रदर्स का प्रत्यर्पण आसान हो सकता है.

यह भी पढ़ें...

जारी हुआ था ‘ब्लू कॉर्नर नोटिस

इस बीच इंडिया टुडे के सूत्रों ने बताया कि गोवा सरकार की तरफ से विदेश मंत्रालय को लूथरा ब्रदर्स के पासपोर्ट को कैंसिल करने का औपचारिक अनुरोध किया गया था. इस बीच मंगलवार को इंटरपोल ने दोनों भाइयों को लेकर ‘ब्लू कॉर्नर नोटिस’ जारी किया था.

कोर्ट से नहीं मिली राहत, गुरुवार को सुनावाई

आपको बता दें कि इस बीच लूथरा ब्रदर्श ने कोर्ट चले गए थे. उन्होंने यहां अंतरिम जमानत के लिए याचिका दाखिल की थी. लेकिन नाइटक्लब में हुए अग्निकांड के मामले में बुधवार को कोर्ट ने लूथरा ब्रदर्स को अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया था. अदालत ने उनकी याचिका पर सुनवाई के लिए गुरुवार का दिन तय किया था. बता दें कि दोनों भाइयों की तरफ से कोर्ट में सीनियर एडवोकेट सिद्धार्थ लूथरा और तनवीर अहमद मीर पेश हुए थे. उनके वकील ने कहा, 'मैं कह रहा हूं कि मैं भारत वापस आना चाहता हूं, और वे मुझे गिरफ्तार करना चाहते हैं. मुझे ‘witch-hunting’ का डर है.

ये भी पढ़ें: दंतेवाड़ा की खूबसूरत DSP कल्पना वर्मा कौन हैं, जिनका कथित चैट हो गया वायरल, कारोबारी ने 'लव ट्रैप' में फंसाने का लगाया आरोप

    follow on google news