Charchit Chehra: पलाश-स्मृति मामले के बीच अचानक शुरू हो गई पलक मुच्छल की वाह-वाही, जानें क्या है इसके पीछे की वजह?
Charchit Chehra: पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना के शादी टलने के बाद अचानक से पलक मुच्छल की चर्चाएं तेज हो गई है. सोशल मीडिया पर एक ओर जहां लोग पलाश को स्मृति के साथ चीट करने का आरोप लगा रहे, वहीं दूसरी ओर पलक मुच्छल द्वारा किए गए काम जैसे बच्चों की हार्ट सर्जरी, 5 साल की उम्र में शहीदों के परिवार के लिए किए गए काम को सराह रहें है. चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में विस्तार से जानिए पूरी कहानी.

Charchit Chehra: किसी का नाम उनके काम से हुआ तो किसी का बदनाम होकर. कुछ ऐसा ही मामला पलक मुच्छल को लेकर भी सामने आया है. पलक मुच्छल का नाम हजारों बच्चों की हार्ट सर्जरी कराने और दुनियाभर के फिल्मी गाने के बाद भी इतनी चर्चा में नहीं आया होगा, जितना छोटे भाई पलाश मुच्छल का शादी टूटने के बाद से हो रहा है. 23 नवंबर को महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना से शादी टलने के बाद तरह-तरह की बातें चल रही ही है. दोनों परिवार के तरफ से कोई बयान नहीं आने की वजह से बातें और भी बढ़ गई है. इस मुद्दे पर पलक ने बस एक बार रिएक्शन देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा की दोनों परिवार की प्राइवेसी का ख्याल रखें. ऐसी ही बहुत सारे कारणों में चर्चा में रहने वाली पलक भाई पलाश और भाभी स्मृति की शादी को लेकर भी चर्चा में है.
चर्चित चेहरा के इस खास एपिसोड में आज जानेंगे कैसे भाई के 7 फेरे रूकने के बाद बहन के 5 साल की उम्र किए गए काम की हो रही इतनी चर्चा, कैसे पलक ने कारगिल युद्ध में शहीद के परिवार की मदद की थी, भाई पलाश की शादी रूकने के पीछे क्या है असली वजह और कैसे बहन पलक के लिए ये है एक बड़ा झटका...
5 साल से ही लोगों के लिए काम कर रही पलक
पलक अपने भाई पलाश के बेहद करीब मानी जाती हैं. पलक ने महज 5 साल की उम्र में वो कर दिया जो शायद ही बड़े-बड़े लोग कर पाते हैं. 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान पलक ने शहीद हुए भारतीय सैनिकों के परिवारों की मदद की थी. उन्होंने दुकानों और घर-घर जाकर 'ऐ मेरे वतन के लोगों' गीत गाकर लोगों से 25 हजार रुपये जुटाए और शहीद हुए जवानों के परिवारों को दे दिए. इसी नेक काम ने पलक के जीवन की दिशा तय कर दी.
यह भी पढ़ें...
वहीं पलक बचपन से ही जो पैसे कमातीं, उसे दूसरों की मदद में लगा देतीं. जब वो सात साल की थीं, तब उन्हें पहली बार किसी की जान बचाने का मौका मिला. दरअसल लोकेश नाम का एक बच्चा गंभीर बीमारी से पीड़ित था और उसके परिवार के पास इलाज के पैसे नहीं थे. तब पलक ने एक ठेले को ही स्टेज बना लिया और गाना शुरू कर दिया. कुछ पैसे जुटाए और उस पैसे से लोकेश का इलाज करवाया.
साढ़ तीन हजार से ज्यादा बच्चों की कराई हार्ट सर्जरी
पलक जैसे-जैसे बड़ी हुई उनके काम का दायरा बढ़ता गया. पलक ने 'दिल से दिल तक' नाम का एक बड़ा मिशन शुरू किया, जिसका मकसद था, हार्ट की बीमारी से परेशान उन बच्चों की सर्जरी करवाना जिनके पास इलाज के लिए पैसे नहीं होते. इसके लिए पलक अस्पतालों और डॉक्टरों से बात करतीं, सर्जरी का सारा इंतजाम करवाती और फिर कार्यक्रमों से कमाए पैसे से बच्चों की हार्ट सर्जरी करवातीं. बाद में बड़ी बहन के साथ छोटे भाई पलाश ने भी इसी नेक काम में हाथ बंटाना शुरू कर दिया और दोनों भाई बहन मिलकर स्टेज शो करने लगे, जिसकी कमाई का एक बड़ा हिस्सा दोनों-भाई बहन अपनी संस्था पलक-पलाश चैरिटेबल फाउंडेशन में डोनेट कर देते हैं.
अब तक पलक मुच्छल साढ़े तीन हजार से भी ज्यादा बच्चों की हार्ट सर्जरी करवा चुकी हैं. और उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है. खास बात ये है कि वो बच्चों की सर्जरी के दौरान ऑपरेशन थिएटर में रहती हैं और हनुमान चालीसा या भगवान के मंत्र पढ़कर उन बच्चों के ठीक होने की दुआ करती हैं. पलक की मदद सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रही. उन्होंने नेपाल, बांग्लादेश और पाकिस्तान के कई बच्चों की भी जिंदगी बचाई क्योंकि उनके लिए हर बच्चा एक जैसा है चाहे वह किसी भी देश या धर्म से हो. पलक ने कई बार बताया कि बच्चों की सर्जरी करवाने के कारण उन पर कर्ज भी हो जाता है.
इंदौर से मुंबई आई पलक ने बनाई अलग पहचान
मध्य प्रदेश के इंदौर में जन्मी पलक की आवाज में जादू बचपन से ही था. ढाई साल की उम्र में उन्होंने गाना शुरू कर दिया था, आस-पड़ोस में उनकी आवाज की चर्चा होने लगी. हालांकि पलक के गाने का असली मकसद, बड़ी होकर एक सिंगर बनना नहीं था, बल्कि जरूरतमंदों की मदद करना था. इसलिए परिवार भी इंदौर से मुंबई शिफ्ट हो गया. उन्होंने कई फिल्मों के लिए गाने गाए और अपनी अलग पहचान बनाई. आज पलक बॉलीवुड की फेमस सिंगर्स में गिनी जाती हैं. आज भी उनके लिए सबसे बड़ी खुशी वही है जब किसी बच्चे की जिंदगी उनके कारण बच जाती है. लेकिन यही पलक आज अपने छोटे भाई के जीवन में जो चल रहा है उससे बेहद परेशान हैं.
टल गई थी पलक-स्मृति की शादी
पलक मुच्छल और स्मृति मंधाना की शादी से पहले खूब जश्न मना और खूब खुशियां आईं लेकिन इसी के साथ स्मृति के पिता को हार्ट-अटैक भी आया, जिसके बाद एकदम से चीजें बदल गई. सोशल मीडिया पर तूफान मचा की पलाश ने स्मृति को चीट किया है और साथ ही मैरी डी कोस्टा नाम की लड़की ने कथित तौर पर फ्लर्टिंग मैसेज वाले चैट्स वायरल कर दिए. मामला इतना बढ़ा कि पलक मुच्छल ने खुद पोस्ट कर दोनों की प्राइवेसी का ख्याल रखने की बात कही. इन्हीं सब के बीच बहन पलक और उनके द्वारा किए गए नेक कामों की बहुत तारीफ होना शुरू हो गई, जिनसे उन्होंने न कितने ही हजारों परिवार की दुआएं कमाई हैं.
यहां देखें इस खबर का वीडियो
यह खबरें भी पढ़ें:










