कमल के फूल जैसी डिजाइन, जल टैक्सी से जुड़ा रनवे...भारत के सबसे एडवांस नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का PM मोदी ने किया उद्घाटन
Navi Mumbai International Airport: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) के पहले चरण का उद्घाटन किया. करीब ₹19,650 करोड़ की लागत से बने इस एयरपोर्ट में ऐसी डिजिटल और सस्टेनेबल सुविधाएं हैं, जो भारत में पहली बार देखने को मिलेंगी.

Navi Mumbai International Airport: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) के पहले चरण का उद्घाटन किया. यह एयरपोर्ट लगभग ₹19,650 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है और 1,160 हेक्टेयर में फैला है. इसका निर्माण मुख्य रूप से मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यातायात के अत्यधिक दबाव को कम करने के उद्देश्य से किया गया है.
एडवांस सुविधाओं से है लैस
NMIA भारत का पहला पूरी तरह डिजिटल एयरपोर्ट बनने जा रहा है. इसमें पेपरलेस बोर्डिंग, ई-गेट्स और रियल-टाइम अपडेट देने वाला एक विशेष मोबाइल ऐप जैसी एडवांस डिजिटल सुविधाएं होंगी. इसके अलावा ये एयरपोर्ट जल टैक्सी सेवा से जुड़ने वाला भारत का पहला हवाई अड्डा भी बनेगा.
कब शुरू होंगी उड़ानों?
इस नए हवाई अड्डे से घरेलू उड़ानें जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है. वहीं, इंटरनेशनल यात्राएं दिसंबर 2025 तक चालू होने का अनुमान है. इस भव्य हवाई अड्डे की में चार टर्मिनल और दो समानांतर रनवे शामिल हैं. इसके अलावा VVIP टर्मिनल का निर्माण कार्य 2026 में शुरू होगा. 2030 तक इसके बनकर तैयार होने का प्लान है.
यह भी पढ़ें...
यहां देखें वीडियो
कमल के फूल जैसी भव्य टर्मिनल डिजाइन
हवाई अड्डे के टर्मिनल की डिजाइन लंदन में मौजूद जहा हदीद आर्किटेक्ट्स (Zaha Hadid Architects) ने तैयार किया है. एयरपोर्ट की संरचना कमल के फूल की तरह बनाई जा रहा है. इसके साथ ही टर्मिनल के अंदर महाराष्ट्र के इतिहास और संस्कृति को दर्शाने वाली कलाकृतियों और प्रदर्शनों को भी शामिल किया जाएगा.
सस्टेनेबिलिटी और ग्रीन मोबिलिटी पर जोर
एयरपोर्ट पर हवाई अड्डे पर ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू की जाएगी. इसके साथ ही लगभग 47 मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन होगा. इसमें सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल (SAF) स्टोरेज की सुविधा भी होगी. चारों टर्मिनलों को जोड़ने के लिए एक ऑटोमेटेड पीपल मूवर (APM) नामक रैपिड ट्रांजिट सिस्टम भी स्थापित किया जा रहा है. इंडिगो, एयर इंडिया और आकासा एयर जैसी एयरलाइंस NMIA से उड़ानें शुरू करने की योजना पहले ही बना चुकी हैं.
ये रखा गया है एयरपोर्ट का नाम
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस उद्घाटन को राज्य और मुंबई की प्रगति के लिए एक महान क्षण बताया है. उन्होंने घोषणा की कि हवाई अड्डे का नामकरण दीनकर बालू पाटिल के नाम पर किया जाएगा. पाटिल ने नवी मुंबई के विकास के दौरान परियोजना से प्रभावित लोगों के लिए उचित मुआवजे की मांग को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
ये भी पढ़ें: New Mahindra Thar 3-Door: धांसू लुक और जबरदस्त फीचर्स के साथ हुई नई थार 3-डोर लॉन्च, जानिए कीमत और डिटेल्स