लग्जरी SUV कार के बोनट में फंसी बाइक, घसीटते हुए भागा ड्राइवर...CCTV में कैद हो गया
चेन्नई में तेज रफ्तार लग्जरी कार ने 3 बाइक सवारों को टक्कर मारी, एक बोनट में फंसी हुई बाइक को 500 मीटर तक घसीटी गई. हादसे में 6 लोग घायल.

चेन्नई में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सीसीटीवी में लग्जरी का कैद हो गई. फुटेज में देखा गया कि कार के बोनट में बाइक फंसी थी, बावजूद इसके वो फर्राटे भरते हुए भागे जा रहा था. कार सवार ने टोल बूथ से 500 मीटर दूर जाकर कार खड़ी कर दिया और खुद फरार हो गया.
वेल्लर और चेन्नई के बीच तेजी से भागती लग्जरी एसयूवी कार रानीपेट के पास वालाजाह टोल बूथ पार करते समय सीसीटीवी में कैद हो गई. कार के बोनट में यामाहा MT-15 बाइक फंसी हुई थी. वाहन चालत तेजी से भागता हुआ टोल बूथ से 500 मीटर आगे गया और सड़क के किनारे कार खड़ी करके वहां से फरार हो गया.
शुरूआती जांच में पता चला कि तेज रफ्तार कार सवार ने पहले 3 मोटरसाइकिल सवारों को जोर टक्कर मारी. हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना के बाद कार सवार घबरा गया. वो मौके से भागने लगा. भागते समय उसके बोनट में एक बाइक फंस गई. वाहन चालक उसे घसीटते हुए घटना स्थल से एक किमी दूर लेकर गया.
इसी दौरान उसने वालाजाह टोल बूथ क्रॉस किया. हादसे में घायल बाइकर्स को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को कार लावारिश हालत में मिली. पुलिस कार सवाल की तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें...
इनपुट: प्रमोद माधव
यह भी पढ़ें:
जर्मन महिला पर भड़कीं महिलाएं, गंदी गालियां दीं, वायरल वीडियो का सच क्या है?