जम्मू-कश्मीर: पहलगाम हमले से जुड़ा लश्कर का आतंकी मोहम्मद कटारिया पकड़ा गया
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहलगाम हमले में लॉजिस्टिक सपोर्ट देने वाले लश्कर-ए-तैयबा के सक्रिय आतंकी मोहम्मद यूसुफ कटारिया को गिरफ्तार किया.

पहलगाम हमले से जुड़े लश्कर के आतंकी को पकड़ने में जम्मू-कश्मीर पुलिस को बड़ा कामयाबी हाथ लगी है. मोहम्मद यूसुफ कटारिया लश्कर-ए-तैयबा (टीआरएफ) का एक सक्रिय सदस्य है.
जांच में पता चला है कि कटारिया ने पहलगाम हमले के आतंकवादियों को लॉजिस्टिक की मदद दी थी. वो उनके हमलों की योजना में भी मददगार था. वो बैसरन घाटी में हुए हमले में सीधे तौर पर शामिल नहीं था. जम्मू-कश्मीर पुलिस सूत्रों के मुताबिक कटारिया को दो दिन पहले ही गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक मोहम्मद यूसुफ कटारिया की गिरफ्तारी श्रीनगर पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के में ब्रिनाल-लामड़ इलाके से हुई है.
कौन है आतंकी कटारिया
कटारिया कुलगाम के ऊपरी इलाकों में रहने वाले घुमंतु समुदाय से है. इस समुदाय के लोगों की झोपड़ियां पहाड़ी इलाकों में स्थित हैं. ये इलाके लश्कर के आतंकवादियों द्वारा दक्षिण कश्मीर के विभिन्न इलाकों में पहुंचने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं. पुलिस के मुताबिक कटारिया के पकड़े जाने के बाद दक्षिण कश्मीर में सक्रिय आतंकी नेटवर्क पर लगाम कसने में मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें...
ऐसे पकड़ा कटारिया को
पुलिस के मुताबिक जांच टीम को कई सुराग मिले. इन सुरागों की जांच की. फिर कटारिया को ट्रैक करना शुरू किया. शुरुआती जांच में जांच में ये साफ हुआ कि कटारिया ने आतंकवादियों को हथियार, राशन और दूसरे जरूरी सामान मुहैया कराया था.
इनपुट: कमलजीत संधु/मीर फरीद
यह भी पढ़ें: