लद्दाख में छात्रों और पुलिस के बीच झड़प, सोनम वांगचुक के समर्थन में कर रहे थे प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
लद्दाख में पूर्ण राज्य का दर्जा और संविधान की छठी अनुसूची की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन हिंसक हो गया. यहां सोनम वांगचुक के समर्थन में निकली गई रैली के दौरान पुलिस और छात्रों के बीच टकराव हो गया. इस दौरान पथराव और CRPF की गाड़ी में आगजनी के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए. फिलहाल लेह में स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है.

Ladakh Students Protest: केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में बुधवार को छात्रों और पुलिस के बीच तीखी झड़प हो गई. यहां बड़ी संख्या में छात्र पर्यावरणविद सोनम वांगचुक (Sonam Wangchuk Hunger Strike) के समर्थन में सड़कों पर उतर आए. वांगचुक लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा और संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग (Sonam Wangchuk Demand) को लेकर भूख हड़ताल कर रहें हैं. ऐसे में छात्र वांगचुक के समर्थन में रैली निकाली रहे थे.
प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प
इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच टकराव हो गया. आरोप है इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. सीआरपीएफ की एक गाड़ी में आग लगा दी गई. इस दौरान हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी. प्रदर्शनकारी बीजेपी के दफ्तर के बाहर भी प्रदर्शन कर रहे थे. हालांकि फिलहाल लेह में स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है.
लद्दाख बंद का किया था ऐलान
सोनम वांगचुक के नेतृत्व में लद्दाख की एपेक्स बॉडी राज्य के दर्जे की मांग कर रही है. ऐसे में आज लद्दाख बंद का ऐलान किया गया था. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग लेह में इकठ्ठा हुए थे. वांगचुक की अगुवाई में प्रदर्शनकारियों की चार मुख्य मांगें हैं. इनमें सबसे प्रमुख लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देना है. ये मांग आर्टिकल 370 हटाए जाने यानी 5 अगस्त 2019 के बाद से उठ रही है. बता दें आर्टिकल 370 को हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर एक अलग केंद्र शासित प्रदेश बना, वहीं लेह और कारगिल को मिलाकर लद्दाख अलग केंद्रशासित प्रदेश बना था.
यह भी पढ़ें...
इन चार मांगें के लिए हो रहा है प्रदर्शन
1) लद्दाख को पूर्ण राज्य दिए जाने के लिए
2) लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल किया जाए
3) लद्दाख में दो लोकसभा सीटों की मांग की गई है
4) लद्दाख की जनजातियों को आदिवासी का दर्जे के लिए
ये भी पढ़ें: यूपी में आजम खान की तूती क्यों बोलती है? अखिलेश यादव भी जबरे फैन