India Today कॉन्क्लेव 25-26 सितंबर को मुंबई में, जुट रहे राजनीति, व्यापार, विज्ञान और सिनेमा के बड़े दिग्गज, देखें पूरी डिटेल

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2025 का मुंबई संस्करण 25-26 सितंबर को The St. Regis होटल में होगा. राजनीति, व्यापार, विज्ञान, सिनेमा और खेल जगत के बड़े दिग्गज एक मंच पर जुटेंगे. यहां जानें पूरी डिटेल.

India Today Conclave 2025, Mumbai Conclave 2025, India Today event September
तस्वीर: इंडिया टुडे.
social share
google news

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव मुंबई के सालाना संस्करण का आगाज सितंबर में हो रहा है. दो दिवसीय कॉन्क्लेव का आयोजन 25-26 सितंबर को मुंबई के होटल The St. Regis में होने जा रहा है. साल 2002 में अपनी स्थापना के बाद से इंडिया टुडे कॉन्क्लेव राजनीति, बिजनेस, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, सिनेमा, खेल, कला जगत के दूरदर्शी और परिवर्तनकारी लोगों की चर्चा का शानदार मंच बन चुका है. 

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव भारत का पहला और इकलौता ऐसा इंटेलिजेंस एक्सचेंज है, जहां हर वर्ग के हितधारक एक साथ आकर सकारात्मक बदलाव का एजेंडा तैयार करते हैं. यहां तथ्यों की गहराई से पड़ताल होती है, समझदार और प्रभावी आवाजों को मंच मिलता है. यह केवल एक कॉन्फ्रेंस नहीं, बल्कि एक लीडरशिप प्लेटफॉर्म है, जहां दुनिया के सबसे तेज़-तर्रार दिमाग एक साथ बैठकर विश्लेषण करते हैं, बहस करते हैं, प्रेरित करते हैं, मनोरंजन करते हैं...और सबसे अहम- समाधान सुझाते हैं. 

पिछले दो दशकों से अधिक समय से, इंडिया टुडे कॉन्क्लेव एक ग्लोबल डायग्नॉस्टिक सेंटर की तरह रहा है, जो दुनिया की नब्ज को पहचानता है. बिखरी घटनाओं को समझता है और आने वाले समय के बड़े रुझानों की सटीक भविष्यवाणी करता है. 

यह भी पढ़ें...

विशिष्ट वक्ता

देवेंद्र फडणवीसदेवेंद्र फडणवीस, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, लेफ्टिनेंट जनरल राजेश पंत, पूर्व राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा समन्वयक, पीएमओ; डॉ. न्यायमूर्ति डी.वाई. चंद्रचूड़, भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश. 

ये है वक्ताओं की पूरी लिस्ट

  • देवेंद्र फडणवीस, मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र
  • ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला, अंतरिक्ष यात्री, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO)
  • आदित्य ठाकरे, अध्यक्ष, युवा सेना
  • वाइस एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन, एवीएसएम, वीएसएम, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, वेस्टर्न नेवल कमांड
  • लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ, पीवीएसएम, एवीएसएम, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, सदर्न कमांड
  • एयर मार्शल सूरत सिंह, एवीएसएम, वीएम, वीएसएम, एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, ईस्टर्न एयर कमांड
  • प्रोफेसर अजय गुडावर्ती,  सेंटर फॉर पॉलिटिकल स्टडीज़, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय
  • प्रोफेसर नरेंद्र जाधव, अर्थशास्त्री, शिक्षा विद्, लेखक, पूर्व राज्यसभा सदस्य
  • सदानंद श्रीधर मोरे,  लेखक, कवि और इतिहासकार
  • लिडियन नदास्वरम, पियानो प्रोडिजी
  • भूमि सतीश पेडनेकर, अभिनेत्री, उद्यमी
  • मधुसूदन केला, प्रमोटर, एमके वेंचर्स
  • निलेश शाह,  प्रबंध निदेशक, कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड
  • प्रमोद गुब्बी, सह-संस्थापक, मार्सेलस
  • अमृता फडणवीस, बैंकर, गायिका, समाजसेविका
  • अनन्या बिड़ला, निदेशक, आदित्य बिड़ला मैनेजमेंट कॉरपोरेशन
  • अमिताभ तिवारी, मैनेजिंग पार्टनर, एसेंडिया स्ट्रैटेजीज़, फाउंडर पार्टनर, वोटवाइब
  • यशवंत देशमुख, संस्थापक, सीवोटर फाउंडेशन
  • प्रदीप गुप्ता, चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक, एक्सिस माय इंडिया
  • यश भांगे, संस्थापक एवं सीओओ, हंगर इंक. हॉस्पिटैलिटी
  • अखिल अय्यर, संस्थापक, बेन्ने एंड द आर्टिस्ट कलेक्टिव
  • कवन कुट्टप्पा, संस्थापक, नारू नूडल बार
  • विंस्लो टकर, प्रेसिडेंट और महाप्रबंधक, ईली लिली इंडिया
  • डॉ. शशांक जोशी, वरिष्ठ एंडोक्राइनोलॉजिस्ट
  • डॉ. अवी रॉय, सह-संस्थापक, फाउंडर्स हेल्थ एवं लंदन लॉन्गेविटी क्लब
  • प्रशांत, कुणाल, अनुज और रुद्र, डांसर
  • एकता कपूर, संस्थापक, बालाजी टेलीफिल्म्स
  • डॉ. जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़, भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश
  • वरुण धवन, अभिनेता
  • जान्हवी कपूर, अभिनेत्री
  • रोहित सराफ, अभिनेता
  • सान्या मल्होत्रा, अभिनेत्री
  • रोहित पवार, विधायक, कर्जत-जामखेड, महाराष्ट्र
  • श्रीकांत शिंदे, लोकसभा सांसद, कल्याण, महाराष्ट्र
  • हर्ष सांघवी, विधायक, माजुरा, गुजरात
  • ओम प्रकाश रावत, भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त
  • योगेंद्र यादव, राजनीतिक कार्यकर्ता, संस्थापक, स्वराज इंडिया
  • अश्विनी उपाध्याय, वकील
  • मीरा शंकर, अमेरिका में भारत की पूर्व राजदूत
  • जावेद अशरफ़, फ्रांस और मोनाको में भारत के पूर्व राजदूत, सिंगापुर में भारत के पूर्व उच्चायुक्त
  • अजय बिसारिया,  पाकिस्तान, कनाडा, पोलैंड और लिथुआनिया में भारत के पूर्व उच्चायुक्त
  • प्राची, संस्थापक, बैकस्टेज सिब्लिंग्स
  • राघव, संस्थापक, बैकस्टेज सिब्लिंग्स
  • राजेंद्र सिंह, जल संरक्षणकर्ता
  • किरण राव, फिल्म निर्माता; सह-संस्थापक, पानी फाउंडेशन
  • पूनम मुत्तरेजा, कार्यकारी निदेशक, पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया
  • वाल्टर सी. लैडविग III , एसोसिएट प्रोफेसर, किंग्स कॉलेज लंदन
  • लेफ्टिनेंट जनरल राजेश पंत,  पूर्व राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा समन्वयक, पीएमओ
  • कामेल ज़ेड. गालाल,  भारत में मिस्र के राजदूत
  • हसन मोहसिनी फर्द,  भारत में ईरान के महावाणिज्य दूत, मुंबई
  • एलेक्ज़ांडर फुर्सोव,  कार्यवाहक महावाणिज्य दूत, रूस, मुंबई
  • सोहराब खुर्शुशाही, संस्थापक, SOHFIT; सह-संस्थापक, द फंक. लैब
  • रीता मेहता,  पावरलिफ्टर
  • डॉ. पी. मुरली दोराईस्वामी,  प्रोफेसर, ड्यूक इंस्टीट्यूट फॉर ब्रेन साइंसेज, ड्यूक यूनिवर्सिटी
  • श्रीकांत वेलमकन्नी,  सह-संस्थापक, फ्रैक्टल
  • आर. चंद्रशेखर, पूर्व अध्यक्ष, नैसकॉम एवं पूर्व सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग
  • दीप मुखर्जी, पार्टनर एवं निदेशक, रिस्क मैनेजमेंट एंड डेटा साइंस, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप
  • राउल जॉन अजु, एआई टेक प्रोडिजी
  • डॉ. सज्जिद Z. चिनॉय, प्रबंध निदेशक और मुख्य भारत अर्थशास्त्री, जेपी मॉर्गन
  • डॉ. समीरन चक्रवर्ती, मुख्य अर्थशास्त्री, भारत, सिटीबैंक
  • तन्वी गुप्ता जैन, मुख्य भारत अर्थशास्त्री, यूबी
  • आशीष चौहान, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया
  • प्रफुल्ल केतकर, संपादक, ऑर्गनाइज़र; लेखक, 100 इयर्स: रिजॉल्व फॉर सेल्फलेस सर्विस (आरएसएस)
  • तुषार गांधी, लेखक, सीनियर एडिटर, हिस्ट्री सेल
  • कौस्तुभ धवसे, मुख्य सलाहकार (निवेश एवं रणनीति), महाराष्ट्र मुख्यमंत्री
  • आशीष शेलार, कैबिनेट मंत्री, सूचना प्रौद्योगिकी एवं सांस्कृतिक मामलों के लिए
  • वरुण सरदेसाई, विधायक, बांद्रा ईस्ट, महाराष्ट्र
  • अनु रंजन, अध्यक्ष, इंडियन टेलीविजन अकादमी
  • हरमनप्रीत सिंह, कप्तान, भारतीय हॉकी टीम
  • रानी मुखर्जी, अभिनेत्री

    follow on google news