सिंगर जुबिन गर्ग की मौत का सच सामने आएगा? मौत पर उठे रहे सवालों पर असम के सीएम ने उठाया बड़ा कदम

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने सिंगर जुबिन गर्ग की अचानक मौत पर उठे सवालों को लेकर एक बड़ा फैसला किया है. अब लोगों की मांग के बाद सीएम ने उनकी पत्नी की सहमति से जुबिन दूसरा पोस्टमार्टम कराने का आदेश दिया है. बता दें कि जुबिन की मौत सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हुई थी.

Zubeen Garg,Himanta Biswa Sarma
Zubeen Garg news
social share
google news

बॉलीवुड और असम के फेमस सिंगर जुबिन गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर में मौत हो गई थी. वे सिंगापुर नॉर्थईस्ट फेस्टिवल में परफॉर्मेंस देने के लिए पहुंचे थे. जुबिन उम्र महज 52 साल थी. ऐसे में उनकी अचानक मौत की खबर ने सभी को हैरान कर दिया था. हर तरफ ये चर्चा है कि आखिर उनकी मौत कैसे हुई. अब इसी सवाल की गुत्थी सुलझाने के लिए असम सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है.

CM हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा फैसला

दरअसल, जुबिन गर्ग की मौत को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे. ऐसे में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने उनकी मौत की जांच के लिए दोबारा पोस्टमार्टम कराने का ऐलान किया है. उन्होंने बताया ये फैसला कुछ लोगों की मांग पर लिया गया. सीएम ने बताया कि इसमें जुबिन की पत्नी ने सहमति जताई है. सीएम ने कहा कि वे इस संवेदनशील मामले पर कोई विवाद नहीं चाहते है इसलिए पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए ये कदम उठा रहे हैं. 

कहां पर होगा पोस्टमार्टम?

सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार ने जानकारी देते हुए कहा कि 23 सितंबर को जुबिन गर्ग का दूसरा पोस्टमार्टम गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में एम्स गुवाहाटी की एक टीम की देखरेख में होगा. गौरतलब है कि सीएम हेमंत बिस्वा सरमा ने 22 सितंबर को एक सम्मेलन में कहा था, 

यह भी पढ़ें...

'यह (दूसरा पोस्टमॉर्टम) जनता की मांग नहीं है, बल्कि कुछ अराजक तत्वों की मांग है और हमने उनकी पत्नी की सहमति से इसे कराने का फैसला किया है.' उन्होंने कहा, 'हम जुबिन को लेकर कोई विवाद पैदा नहीं करना चाहते, इसलिए यह फैसला लिया गया.'

'यही लोकतंत्र है': सीएम हिमंत बिस्वा सरमा

हालांकि सीएम ने कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से दूसरे पोस्टमार्टम के पक्ष में नहीं थे. उन्होंने सिंगापुर में हुए पोस्टमार्टम को सही ठहराया. सीएम ने लो कतंत्रका हवाला देते हुए कहा कि 'जब अल्पसंख्यक वर्ग भी इसकी मांग करता है, तो मेरी व्यक्तिगत इच्छा मायने नहीं रखती. यही लोकतंत्र है.' सीएम ने आगे कहा, 

'सिंगापुर में डॉक्टरों द्वारा किया गया पोस्टमार्टम पूरी तरह से और तकनीकी रूप से सही था, लेकिन गर्ग की मौत को लेकर किसी राजनीतिक विवाद की गुंजाइश न रहे, यह सुनिश्चित करने के लिए दूसरा पोस्टमार्टम किया जा रहा है.'

कैसे हुई थी मौत?

जुबिन गर्ग का निधन सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हुआ था. उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए गुवाहाटी के अर्जुन भोगेश्वर बरुआ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रखा गया है. यहां उनके  फैंस और परिवार के सदस्य उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंच रहे हैं. जुबिन का अंतिम संस्कार 23 सितंबर को परिवार और उनके चाहने वालों की मौजूदगी में किया जाएगा.

कब होगा अंतिम संस्कार?

जानकारी के अनुसार जुबिन का दूसरा पोस्टमार्टम होने के बाद उनके पार्थिव शरीर को एम्बुलेंस से सरुसजई स्टेडियम लाया जाएगा. उनकी अंतिम यात्रा सुबह लगभग 9:30 से 10 बजे के बीच  शुरू होगी. उनके अंतिम संस्कार के लिए सरकार की तरफ से 4 से 5 बसों की व्यवस्था की जाएगी.

कैसा रहा म्यूजिक करियर?

असमिया संगीत के साथ ही जुबीन ने  बॉलीवुड में भी अपनी छाप छोड़ी है.  उनके सबसे लोकप्रिय गानों में 'गैंगस्टर' का 'या अली' और 'कृष 3' का 'दिल तू ही बता' शामिल हैं. उनके कई पुरस्कारों से  भी सम्मानित किया गया है 2009 में उन्हें सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला. इसके अलावा  स्क्रीन अवार्ड्स, फिल्मफेयर और आईफा पुरस्कार जैसे कई अन्य बड़े सम्मान भी मिल चुके हैं.

follow on google news