सिंगर जुबिन गर्ग की मौत का सच सामने आएगा? मौत पर उठे रहे सवालों पर असम के सीएम ने उठाया बड़ा कदम
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने सिंगर जुबिन गर्ग की अचानक मौत पर उठे सवालों को लेकर एक बड़ा फैसला किया है. अब लोगों की मांग के बाद सीएम ने उनकी पत्नी की सहमति से जुबिन दूसरा पोस्टमार्टम कराने का आदेश दिया है. बता दें कि जुबिन की मौत सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हुई थी.

बॉलीवुड और असम के फेमस सिंगर जुबिन गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर में मौत हो गई थी. वे सिंगापुर नॉर्थईस्ट फेस्टिवल में परफॉर्मेंस देने के लिए पहुंचे थे. जुबिन उम्र महज 52 साल थी. ऐसे में उनकी अचानक मौत की खबर ने सभी को हैरान कर दिया था. हर तरफ ये चर्चा है कि आखिर उनकी मौत कैसे हुई. अब इसी सवाल की गुत्थी सुलझाने के लिए असम सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है.
CM हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा फैसला
दरअसल, जुबिन गर्ग की मौत को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे. ऐसे में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने उनकी मौत की जांच के लिए दोबारा पोस्टमार्टम कराने का ऐलान किया है. उन्होंने बताया ये फैसला कुछ लोगों की मांग पर लिया गया. सीएम ने बताया कि इसमें जुबिन की पत्नी ने सहमति जताई है. सीएम ने कहा कि वे इस संवेदनशील मामले पर कोई विवाद नहीं चाहते है इसलिए पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए ये कदम उठा रहे हैं.
कहां पर होगा पोस्टमार्टम?
सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार ने जानकारी देते हुए कहा कि 23 सितंबर को जुबिन गर्ग का दूसरा पोस्टमार्टम गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में एम्स गुवाहाटी की एक टीम की देखरेख में होगा. गौरतलब है कि सीएम हेमंत बिस्वा सरमा ने 22 सितंबर को एक सम्मेलन में कहा था,
यह भी पढ़ें...
'यह (दूसरा पोस्टमॉर्टम) जनता की मांग नहीं है, बल्कि कुछ अराजक तत्वों की मांग है और हमने उनकी पत्नी की सहमति से इसे कराने का फैसला किया है.' उन्होंने कहा, 'हम जुबिन को लेकर कोई विवाद पैदा नहीं करना चाहते, इसलिए यह फैसला लिया गया.'
'यही लोकतंत्र है': सीएम हिमंत बिस्वा सरमा
हालांकि सीएम ने कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से दूसरे पोस्टमार्टम के पक्ष में नहीं थे. उन्होंने सिंगापुर में हुए पोस्टमार्टम को सही ठहराया. सीएम ने लो कतंत्रका हवाला देते हुए कहा कि 'जब अल्पसंख्यक वर्ग भी इसकी मांग करता है, तो मेरी व्यक्तिगत इच्छा मायने नहीं रखती. यही लोकतंत्र है.' सीएम ने आगे कहा,
'सिंगापुर में डॉक्टरों द्वारा किया गया पोस्टमार्टम पूरी तरह से और तकनीकी रूप से सही था, लेकिन गर्ग की मौत को लेकर किसी राजनीतिक विवाद की गुंजाइश न रहे, यह सुनिश्चित करने के लिए दूसरा पोस्टमार्टम किया जा रहा है.'