गुस्से और शराब में बर्बाद हुआ घर, लड़के ने अपने ही भाई की ले ली जान, प्रेगनेंट भाभी के साथ रेप कर उसे भी मार डाला
जूनागढ़ के सोबादला गांव में लड़के ने शराब के गुस्से में अपने बड़े भाई और प्रेगनेंट भाभी की हत्या कर दी. घटना के बाद उसने शवों को घर में दबा दिया, लेकिन भाभी के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामला उजागर किया.

गुजरात के जूनागढ़ जिले के सोबादला गांव में एक परिवार में 15 साल के लड़के ने अपने बड़े भाई (21 साल), भाभी (18 साल) और उनके गर्भ में पल रहे छह महीने के बच्चे की हत्या कर दी.
मृतक परिवार ओरिजनली बिहार का रहने वाला था और यहां एक खेडियार आश्रम में रहता था. परिवार की मां साध्वी थीं, जो पूजा-पाठ और गौ सेवा में लगी रहती थीं. बड़े बेटे की शादी लगभग डेढ़ साल पहले हुई थी और भाभी छह महीने की प्रेग्नेंट थी.
पुलिस की जानकारी के अनुसार, 15 साल के छोटे लड़के को शराब की लत था और घर में अक्सर ही अपने बड़े भाई से झगड़ा करता रहता था. एक दिन उसने अपने गुस्से में भयानक कदम उठाया. उसने पहले अपने बड़े भाई को कुल्हाड़ी से मार डाला. घटना की आवाज सुनकर भाभी ने मदद करने की कोशिश की तो 15 साल के नाबालिग ने भाभी की भी हत्या कर दी. भाभी को जान से मारने से पहले उसने रेप भी किया था.
यह भी पढ़ें...
आरोपी ने महिला के पेट पर इतनी जोर से लात मारा कि उसका 6 महीने का बच्चा गर्भ से बाहर निकल गया. घटना 16 अक्टूबर को हुई, लेकिन इसका खुलासा 31 अक्टूबर, शुक्रवार को हुआ.
इस मर्डर के बाद आरोपी ने भाई-भाभी के शवों को नग्न कर घर में दफना दिया था. उसने दोनों के कपड़ों में आग लगा दी और खून के धब्बे साफ कर दिए थे. उसकी मां ने भी बड़े बेटे और बहू के शव को घर में दफनाने में उसकी मदद की थी.
भाभी के परिवारवालों ने पुलिस को दी सूचना
घटना तब सामने आई जब भाभी के परिवार वालों ने लगातार फोन कर उनके बारे में जानकारी मांगी, लेकिन जवाब नहीं मिला. उन्हें शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और खुदाई में लाशें बरामद कीं. आरोपी को बाद में पकड़ लिया गया.
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने हत्या का कारण शराब के चलते घर में बढ़ते झगड़ों और गुस्से को बताया. मामले की गंभीरता को देखते हुए, आरोपी और उसकी मां दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: चमोली की फूलों की घाटी बंद! अब छह महीने तक नहीं जा सकेंगे टूरिस्ट्स, जानें कब खुलेंगे गेट










