आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम के वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़, 9 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

Stampede at Venkateswara Swamy temple: आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में काशीबुग्ग वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भारी भीड़ के बीच भगदड़ मचने से 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए.

वेंकटेश्वर मंदिर
वेंकटेश्वर मंदिर
social share
google news

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में काशीबुग्ग वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में आज सुबह हुई भगदड़ में 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. 

मंदिर में विशेष दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी. इसी बीच अचानर अफरा-तफरी मच गई और यह हादसा हो गया.  घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. अधिकारियों के अनुसार मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है. घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

सीएम ने जताया दुख

इस दुखद घटना पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा, “श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ की घटना से हड़कंप मच गया. इस दुखद घटना में श्रद्धालुओं की मृत्यु अत्यंत हृदयविदारक है... मैंने अधिकारियों को घायलों को शीघ्र और उचित उपचार प्रदान करने के निर्देश दिए हैं…” मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है.

यह भी पढ़ें...


 

खबर अपडेट हो रही है

    follow on google news