कांग्रेस या बीजेपी, कारोबार पर नजर रखने वाले मॉर्गन स्टेनली के प्रोजेक्शन में कौन जीत रहा 2024 का चुनाव?

अभिषेक

2024 में भारतीय बाजारों में तेज उतार-चढ़ाव बना रह सकता है. फर्मों का ये भी मानना है कि, भारतीय बाजारों पर अमेरिकी मार्केट्स से मिलने वाले संकेत भी असर डाल सकते हैं.

ADVERTISEMENT

Morgan Stanley
Morgan Stanley
social share
google news

Lok Sabha Election 2024: मॉर्गन स्टेनली अमेरिकी शेयर बाजार ‘दलाल स्ट्रीट’ की प्रमुख ब्रोकरेज फर्म है. मॉर्गन स्टेनली ने क्रेडिट लियोनिस सिक्योरिटीज एशिया(CLSA) के साथ मिलकर भारत में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव और उसके बाद बाजार की स्थिति को लेकर एक रिपोर्ट जारी किया है. इस रिपोर्ट को अन्य देशों के साथ संबंध, भू-राजनैतिक कारकों और अमेरिकी बाजार के संकेतों का ध्यान में रखकर बनाया गया है. आइए आपको बताते हैं इस रिपोर्ट की प्रमुख बातों को.

अमेरिका की वजह से भारतीय बाजार में रह सकती है अस्थिरता

मॉर्गन स्टेनली और CLSA ने साल 2024 में इंडियन मार्केट्स को लेकर सतर्कता भरा रुख जाहिर किया है. इन दोनों ब्रोकरेज फर्मों का मानना है कि, 2024 में भारतीय बाजारों में तेज उतार-चढ़ाव बना रह सकता है. फर्मों का ये भी मानना है कि, भारतीय बाजारों पर अमेरिकी मार्केट्स से मिलने वाले संकेत भी असर डाल सकते हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका में फेडरल रिजर्व का रेट कट पर होने वाला फैसला भी भारतीय बाजारों में अस्थिरता पैदा कर सकता है.

ग्लोबल लेवल पर होने वाले घटनाक्रम जैसे- कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव जैसे फैक्टर भी भारतीय अर्थव्यवस्था पर असर डाल सकते हैं. रिपोर्ट में इस बात जिक्र है कि हाल के कुछ समय मेन भारत पर कच्चे तेल का बुरा असर कम पड़ा है, लेकिन क्रूड की कीमतों में और तेजी बाजार के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती है.

2024 की बुलिश शुरुआत सालाना रिटर्न पर डाल सकता है इफेक्ट

CLSA ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि, भारतीय बाजारों ने 2024 की शुरुआत बुलिश यानी तेजी के रुख के साथ की है. इसके साथ ही वर्तमान में बाजार का वैल्यूएशन हाईएस्ट लेवल पर है. हालांकि भारत की लॉन्ग टर्म ग्रोथ स्टोरी शानदार है और पीएम मोदी के तीसरे टर्म की संभावनाएं भी हैं, लेकिन अपर लेवल पर साल की शुरुआत इस साल के रिटर्न पर भारी पड़ सकती है.

यह भी पढ़ें...

एकबार फिर बीजेपी की जीत की संभावनाएं: मॉर्गन स्टेनली

मॉर्गन स्टेनली ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि, हालिया राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत हुई. इन नतीजों से इस बात के संकेत मिल रहे है कि, इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी की अगुवाई में NDA गठबंधन आसानी से जीत हासिल करने में सफल होगा.हालांकि इसके बावजूद चुनावों के नतीजों के आने तक भारतीय बाजारों में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा.

इस रिपोर्ट में 2024 में एकबार फिर से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार के आने की संभावना जताई गई है. इसी आधार पर भारतीय बाजारों के अस्थिरता के साथ बुलिश रहने की भी संभावना व्यक्त की गई है. हालांकि ये एक प्रोजेक्शन मात्र है, इसमें कितनी सच्चाई है ये तो चुनाव के नतीजों के बाद ही पता चल पाएगा.

    follow on google news
    follow on whatsapp