असम: ओपिनियन पोल में फिर से बनती नजर आ रही है बीजेपी की सरकार, सीएम हिमंत ने कार्यकर्ताओं को किया अलर्ट
Assam Opinion polls: पीपल्स पल्स के ताजा सर्वे में असम में बीजेपी बहुमत के करीब दिख रही है, जबकि कांग्रेस केवल 2% के अंतर से पीछे है. सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने जीत के बावजूद सतर्क रहने और जमीन पर सक्रियता बनाए रखने की नसीहत दी है.

Assam Opinion poll: असम में विधानसभा चुनाव की रौनक धीरे-धीरे बढ़ रही है और इसी बीच पीपल्स पल्स (Peoples Pulse) का एक सर्वे सामने आया है सर्वे में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है जबकि मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने जीत के अनुमान के बावजूद सतर्क रहने की नसीहत दी है.
वोट शेयर में हल्की बढ़त बीजेपी की
सर्वे के मुताबिक वोट शेयर के मामले में बीजेपी 39% और कांग्रेस 37% पर है. मात्र 2% का यह अंतर चुनाव तक किसी भी दिशा में बदल सकता है. अगर कांग्रेस अपने वोट शेयर में थोड़ा सा भी इजाफा करती है तो बीजेपी के लिए समीकरण चुनौतीपूर्ण हो सकता है.
सीटों का गणित
असम की 126 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए 64 सीटें जरूरी हैं. पीपल्स पल्स पोल के आंकड़े की मानें तो
यह भी पढ़ें...
- बीजेपी: 69-74 सीटें
- कांग्रेस: 25-29 सीटें
- असम गण परिषद (AGP): 8-11 सीटें
- बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट (BPF): 8- 10 सीटें मिल सकती है
इन आंकड़ों के अनुसार बीजेपी गठबंधन बहुमत के साथ सरकार बनाने की स्थिति में दिखाई दे रहा है.

CM हिमंता का सतर्क संदेश
मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कार्यकर्ताओं को सावधान रहने की हिदायत दी है. उनका कहना है कि फिलहाल ओपिनियन पोल पर पूरी तरह भरोसा नहीं करना चाहिए और पार्टी का ध्यान जमीन पर काम और रणनीति बनाने पर होना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि सीट बंटवारे का फैसला हाईकमान और बैठकों के बाद किया जाएगा.
असम का चुनाव नजदीक है और अब सियासी पारा हर रोज बढ़ता जा रहा है. चुनावी बिगुल बजने से पहले ही बीजेपी और कांग्रेस दोनों अपने-अपने गणित पर काम कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: 2026 का चुनावी कैलेंडर: 5 राज्य, 824 सीटें और 75 राज्यसभा सांसद, क्या विपक्षी गठबंधन रोक पाएगा NDA की रफ्तार?










