थलापति विजय की आखिरी फिल्म फंसी! राजनीति से पहले क्यों अटक गई ‘जन नायगन'’?
Vijay Thalapathy News: थलापति विजय की आखिरी फिल्म ‘जन नायगन’ 9 जनवरी को रिलीज होनी है, लेकिन सेंसर सर्टिफिकेट न मिलने और तमिलनाडु में एडवांस बुकिंग न खुलने से बड़ा सस्पेंस बना हुआ है. राजनीति में कदम रखने से पहले पर्दे पर ‘जनता के नायक’ बने विजय का यह फिल्मी फेयरवेल अब अनिश्चितता में फंसा दिख रहा है.

Vijay Thalapathy Latest Updates: तमिलनाडु में सिनेमा और राजनीति का रिश्ता कोई नया नहीं है. एम.जी. रामचंद्रन, करुणानिधि और जयललिता जैसे दिग्गजों ने एक्टिंग को अलविदा कहकर सियासत की राह पकड़ी और इतिहास रच दिया. अब इसी परंपरा को आगे बढ़ाने जा रहे हैं थलापति विजय. फर्क बस इतना है कि उन्होंने चुनाव नजदीक आने का इंतजार नहीं किया, बल्कि पहले ही अपने फिल्मी करियर पर फुल स्टॉप लगा दिया.
33 साल के लंबे सफर में विजय से ‘थलापति’ बने सुपरस्टार ने जब अपनी आखिरी फिल्म ‘जन नायकन’ के टीजर लॉन्च पर एक्टिंग छोड़ने का ऐलान किया तो खुद की आंखें भी नम हो गईं. उन्होंने अपनी पार्टी टीवीके लॉन्च करते वक्त ही साफ कर दिया था कि थलापति 69 उनकी आखिरी फिल्म होगी, जिसे बाद में ‘जन नायकन’ नाम दिया गया.
रिलीज से पहले बढ़ता सस्पेंस
‘जन नायकन’ को 9 जनवरी, पोंगल के मौके पर रिलीज होना है, लेकिन फिल्म के चारों ओर अजीब खामोशी छाई हुई है. सबसे बड़ा सवाल यह है कि अभी तक सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं दिया है. ‘द वीक’ की रिपोर्ट के मुताबिक, बोर्ड ने कुछ सीन और डायलॉग में बदलाव और कट्स की सलाह दी है. विजय या मेकर्स इन पर राजी होंगे या नहीं, यही असमंजस थियेटर मालिकों को भी रोक रहा है.
यह भी पढ़ें...
यही वजह है कि तमिलनाडु के सिनेमाघरों में अब तक एडवांस बुकिंग शुरू नहीं हुई है, जबकि ओवरसीज में फिल्म ने करीब 19 करोड़ और भारत में 6 करोड़ रुपये की बुकिंग कर ली है. असली कमाई तमिलनाडु की विंडो से होनी थी, लेकिन फिलहाल वही बंद पड़ी है.
सैटेलाइट राइट्स और राजनीतिक कनेक्शन
विजय पहले ही कह चुके थे कि वह अपनी आखिरी फिल्म के राइट्स किसी ऐसे डिस्ट्रीब्यूटर को नहीं देंगे जिसका राजनीति से लेना-देना हो. इसके बावजूद सैटेलाइट राइट्स सन टीवी को मिले, जिसका संबंध मारन परिवार और मुख्यमंत्री स्टालिन के परिवार से जोड़ा जाता है. इसी ने चर्चाओं को और हवा दे दी है.
'पराशक्ति' से टकराव, फैंस में नाराज़गी
पोंगल पर शिवकार्तिकेयन की फिल्म 'पराशक्ति' भी 10 जनवरी को रिलीज हो रही है. उसके लिए सेंसर सर्टिफिकेट, पोस्टर्स और बुकिंग सब तैयार है. इसी बीच गुस्साए विजय फैंस ने ‘पराशक्ति’ के पोस्टर फाड़कर नाराजगी जाहिर की. दिलचस्प बात ये है कि शिवकार्तिकेयन की ये फिल्म पहले दिवाली पर आने वाली थी, लेकिन विजय की फिल्म से टकराव टालने के लिए रिलीज टाल दी गई थी. बाद में दोनों ही पोंगल पर आमने-सामने आ गए.
राजनीति से जुड़ी कहानी
'जन नायगन' एक पॉलिटिकली चार्ज्ड एक्शन फिल्म है, जिसमें विजय एक दमदार पुलिस अफसर के रोल में नजर आएंगे. फिल्म का एक डायलॉग, एक सच्चा नेता सत्ता के लिए नहीं, जनता के लिए खड़ा होता है पहले ही चर्चा में है और इसे विजय की सियासी एंट्री से जोड़कर देखा जा रहा है. पूजा हेगड़े, प्रिया मणि, बॉबी देओल और प्रकाश राज जैसे बड़े नाम भी फिल्म का हिस्सा हैं.
करियर पीक पर अलविदा
1992 से फिल्मों में सक्रिय विजय आज देश के सबसे महंगे एक्टर्स में गिने जाते हैं. एक फिल्म के लिए 250 से 300 करोड़ तक फीस लेने वाले विजय ने ‘जन नायकन’ के लिए करीब 275 करोड़ चार्ज किए हैं. 2015 की ‘पुली’ के बाद उनकी कोई भी फिल्म फ्लॉप नहीं रही. ऐसे समय में जब करियर शिखर पर है, उन्होंने एक्टिंग छोड़कर राजनीति में उतरने का फैसला लिया है.
अब सबकी निगाहें 9 जनवरी पर टिकी हैं, क्या ‘जन नायगन’ समय पर रिलीज होगी या विजय का यह फिल्मी फेयरवेल किसी साजिश और सस्पेंस के भंवर में फंस जाएगा?
ये भी पढ़ें: स्टेज पर सिंगर AP Dhillon ने बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया को किया KISS, वायरल हुआ बॉयफ्रेंड का रिएक्शन










