Maharashtra में टॉप एग्जिट पोल को नकार कांग्रेस ने महाराष्ट्र में किया बड़ी जीत का दावा

शुभम गुप्ता

ADVERTISEMENT

newstak
social share
google news

Maharashtra Exit Poll 2024: महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर एग्जिट पोल सामने आ चुके हैं. न्यूज चैनल और अलग-अलग सर्वे एजेंसी महाराष्ट्र में बीजेपी-एनडीए के लिए बड़ी भविष्यवाणी करती नजर आ रही है. एजेंसियों का मानना है कि बीजेपी इस बार महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाली पार्टी बनने जा रही है. हालांकि, एनडीए पिछले आम चुनाव की तरह प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो पाएगी. उनका मानना है कि एनडीए महाराष्ट्र में 28-32 सीटें अपने नाम कर सकता है. वहीं इंडिया गठबंधन 20 सीटों के लगभग सिमट सकता है. इस बीच कांग्रेस एग्जिट पोल को गलत बता रही है और दावा कर रही है कि 4 जून को इंडिया अलायंस 295 सीटें जीतकर सरकार बनाने जा रही है. इन सबके बीच कांग्रेस ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्षों के साथ वर्चुअल मीटिंग की है. मीटिंग में पार्टी अध्यक्षों से एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया ली गई. 

इस लाइव चर्चा में कांग्रेस के अलग-अलग राज्य के प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए. चर्चा में यूपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, कर्नाटक के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा, महाराष्ट्र के नाना पटोले समेत कई नेता शामिल हुए.

महाविकास आघाडी गठबंधन 38-40 सीट जीतेगा- पटोले

महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने वर्चुअल मीटिंग में कहा कि जो बीते दिन एग्जिट पोल दिखाया गया उससे देश की जनता को डराया गया है क्योंकि इस बार जनता की लड़ाई मोदी सरकार के विरुद्ध थी. इंडिया अलायंस के साथ जनता खड़ी थी. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. पटोले ने दावा किया कि कांग्रेस अकेले महाराष्ट्र में 16 सीटें जीतने जा रहा है. वहीं उनका महाविकास आघाडी गठबंधन 38-40 सीटें जीतेगा. 

 

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

आइए जानते हैं सभी एजेंसियों ने महाराष्ट्र में किसे कितनी सीटें जीतने की संभावनाएं जताई हैं.

महाराष्ट्र का सभी एजेंसियों का एग्जिट पोल NDA INDIA OTH
India Today- Axis My India 28-32 16-20 00-02
ABP- CVoter 22-26 23-25 00-00
News18 32-35 15-18 00-00
Chanakya 28-38 10-20 00-00
India TV- CNX 24-32 17-24 00-00
TV9- Polstrat 22-22 25-25 01-01
Times Now- ETG 26-26 22-22 00-00

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT