DK शिवकुमार ने सोनिया गांधी का मिसाल देकर 'सत्ता त्याग' की कह दी बात, बोले-जल्दबाजी में नहीं हूं

कर्नाटक में ढाई-ढाई साल वाले सीएम फॉर्मूले पर फिर हलचल. सिद्धारमैया की मौजूदगी में डीके शिवकुमार ने सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह को लेकर दे दिया बड़ा बयान.

NewsTak
social share
google news

कर्नाटक कांग्रेस में राजस्थान, एमपी और सीजी के बाद ढाई-ढाई साल वाले सीएम का पेंच फंसता नजर आ रहा है. यहां चर्चा तेज हो गई है कि क्या कांग्रेस आलाकमान डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाएगा या राजस्थान की तरह सिद्धारमैया सीएम  के पद पर बने रहेंगे. तमाम चर्चाओं, कयासों और राजनैतिक बयानबाजियों के बीच डीके शिवकुमार का एक नया बयान सामने आया है. 
 
ये बातें उन्होंने तब कहीं जब मंच पर खुद सिद्धारमैया मौजूद थे. डीके शिवकुमार ने कहा- ''सोनिया गांधी ने 20 साल तक ऑल इंडिया कांग्रेस प्रेसिडेंट के तौर पर काम किया. उन्होंने अपनी शक्ति कुर्बान कर दी. तब राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने सोनिया गांधी को भारत का अगला प्रधामंत्री बनने के लिए कहा. उन्होंने उस पद के लिए मना कर दिया और खुद की बजाय मनमोहन सिंह को अगला प्राइम मिनिस्टर बनने का सुझाव दिया जो अर्थशास्त्री थे. ये देश का विकास कर सकते थे. उनके ज़रिए आज आशा वर्कर्स की स्कीमें लागू हुई हैं.''

सिद्धारमैया के सामने त्याग की बात 

डीके शिवकुमार ने सोनिया गांधी का उदाहरण देते हुए आगे कहा-''कैसे उन्होंने मनमोहन सिंह के सामने अगले पीएम बनने के लिए पद का त्याग कर दिया.''

डीके बोले- मैं जल्दबाजी में नहीं हूं 

शुक्रवार को एक निजी कार्यक्रम में डीके शिवकुमार मुंबई पहुंचे. वहां मीडिया ने सीएम पोस्ट को लेकर सवाल किया तो शिवकुमार ने साफ कहा कि वे जल्दबाजी में नहीं हैं. सोशल मीडिया X पर अपने एक बयान  को लेकर उन्होंने कहा- 'मैंने संविधान दिवस पर कहा था कि जो जजेस, राजनेता और मीडिया में जो बातें कही जाती हैं वे बहुत महत्वपूर्ण होती हैं...इसलिए मैंने कहा वल्ड पावर इज वर्ल्ड पावर.'

यह भी पढ़ें...

वर्ड पावर ईज वर्ल्ड पावर पर सिद्धारमैया ने भी दिया जवाब?

डीके शिवकुमार के वर्ल्ड पावर  ईज वर्ल्ड पर पावर वाले पोस्ट के बाद कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया का भी पोस्ट सामने आ गया  है. सिद्धारमैयार ने कहा- 

'एक शब्द तब तक ताकत नहीं है जब तक वह लोगों के लिए दुनिया को बेहतर न बनाए. यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि शक्ति स्कीम ने हमारे राज्य की महिलाओं को 600 करोड़ से ज्यादा फ़्री ट्रिप दी है. सरकार बनने के पहले महीने से ही, हमने अपनी गारंटी को एक्शन में बदला; बातों में नहीं, बल्कि जमीन पर. 

शक्ति – 600 करोड़ से ज़्यादा फ़्री ट्रिप, कामकाजी महिलाओं को सम्मान और मोबिलिटी वापस दिलाना.
गृह लक्ष्मी – 1.24 करोड़ महिलाओं के नेतृत्व वाले परिवारों को मज़बूत बनाना. 
युवा निधि – 3 लाख+ युवाओं को सुरक्षा और उम्मीद के साथ सपोर्ट. 
अन्न भाग्य 2.0 – 4.08 करोड़ नागरिकों के लिए फ़ूड सिक्योरिटी. 
गृह ज्योति – 1.64 करोड़ परिवारों के लिए फ़्री बिजली. 

मेरे पहले टर्म (2013–18) में, 165 में से 157 वादे पूरे किए गए और 95% से ज़्यादा काम पूरा हुआ. इस टर्म में, 593 में से 243+ वादे पहले ही पूरे हो चुके हैं, और बाकी हर वादा कमिटमेंट, भरोसे और ध्यान से पूरा किया जाएगा. कर्नाटक के लोगों का दिया हुआ मैंडेट एक पल नहीं, बल्कि एक ज़िम्मेदारी है जो पूरे पांच साल तक चलती है. कांग्रेस पार्टी, जिसमें मैं भी शामिल हूं, अपने लोगों के लिए दया, लगातार और हिम्मत के साथ अपनी बात पर चल रही है. कर्नाटक के लिए हमारा वादा कोई नारा नहीं है, यह हमारे लिए दुनिया से बढ़कर है.'

ध्यान देने वाली बात है कि सिद्धारमैया के इस पोस्ट को डीके शिवकुमार के सोशल मीडिया पोस्ट के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है. 

यह भी पढ़ें: 

DK शिवकुमार Vs सिद्धारमैया: कर्नाटक में कौन है जनता की पहली पसंद? C-Voter के ट्रैकर में सामने आई बात
 

    follow on google news