Lokniti-CSDS एग्जिट पोल में दिल्ली में BJP की जीत का अनुमान, कांग्रेस को 9% वोट मिलने की संभावना

ललित यादव

Lokniti-CSDS Exit Poll Delhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को जारी लोकनीति-सीएसडीएस एग्जिट पोल (Lokniti CSDS) में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की स्पष्ट जीत का अनुमान लगाया गया है, जिसका अनुमानित वोट शेयर 46% है, जबकि आम आदमी पार्टी का वोट शेयर 41% है.

ADVERTISEMENT

Lokniti-CSDS Exit Poll Delhi
Lokniti-CSDS Exit Poll Delhi
social share
google news

Lokniti-CSDS Exit Poll Delhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को जारी लोकनीति-सीएसडीएस एग्जिट पोल (Lokniti CSDS) में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की स्पष्ट जीत का अनुमान लगाया गया है, जिसका अनुमानित वोट शेयर 46% है, जबकि आम आदमी पार्टी का वोट शेयर 41% है.

Lokniti-CSDS का एग्जिट पोल

BJP 46%
AAP 41%
Cong 9%
Others 4%

शुक्रवार को जारी लोकनीति-सीएसडीएस सर्वेक्षण में कांग्रेस का वोट शेयर 9% रहने का अनुमान लगाया गया है, अन्य एग्जिट पोल में कांग्रेस का वोट शेयर काफी कम रहने और 0-3 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.

सीएसडीएस सर्वेक्षण के लिए नमूना 140 स्थानों से एकत्र किया गया था और यह महिला (42%), मुस्लिम (16%), सिख (2%), हिंदू (80%), एससी (18%) मतदाताओं से प्राप्त फीडबैक पर आधारित है.

यह भी पढ़ें...

Today’s Chanakya के एग्जिट पोल से मिलता जुलता 

लोकनीति-सीएसडीएस का एग्जिट पोल टुडेज चाणक्य से मिलता जुलता नजर आ रहा है. Today’s Chanakya के एग्जिट पोल के अनुसार, आम आदमी पार्टी को इस बार 41% (± 3%) वोट शेयर मिलने की उम्मीद है. जो 2020 में 53.5% था. वहीं इस बार बीजेपी को 49% (± 3%) वोट शेयर मिलने की संभावना है. इसके अलावा अन्य को वोट शेयर 10% (± 3%) मिलने का अनुमान है. 

  • AAP  41% ± 3%
  • BJP+ 49% ± 3%
  • Others 10% ± 3%

    follow on google news
    follow on whatsapp