Rahul Gandhi : वोटर लिस्ट को लेकर राहुल गांधी के बड़े आरोप, कहा-'देश में फर्जी वोटिंग हो रही है'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक प्रेजेंटेशन के जरिए महाराष्ट्र और कर्नाटक चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि हमने जांच के दाैरान वोटर्स लिस्ट में कई कई गड़बड़ियों पकड़ी हैं. उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट पर चुनाव आयोग को जवाब देना चाहिए और बताना चाहिए कि क्या वोटर लिस्ट सही है या गलत?
ADVERTISEMENT

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन पर सवाल खड़े किए हैं. राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महाराष्ट्र और कर्नाटक के चुनाव में वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है.
राहुल गांधी ने कहा कि संविधान की नींव वोट है. ऐसे में सोचना होगा कि क्या सही लोगों को वोट डालने दिया जा रहा है? क्या मतदाता सूची में फर्जी वोटर्स जोड़े गए?
राहुल गांधी ने एक प्रेजेंटेशन के जरिए महाराष्ट्र चुनाव में धांधली का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र में 40 लाख संदिग्ध वोटर सामने आए हैं. पांच महीने में ही यहां बहुत ज्यादा वोटर्स जोड़े गए.
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में वोटिंग वाले दिन शाम पांच बजे के बाद वोटिंग में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई. उन्होंने कहा कि हमें ये जानकारी मिली है कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान 1 करोड़ नए वोटर्स को लिस्ट में जोड़ा गया. उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट पर चुनाव आयोग को इस मामले में जवाब देना चाहिए और बताना चाहिए कि क्या वोटर लिस्ट सही है या गलत?
यह भी पढ़ें...
राहुल गांधी ने कहा कि
चुनाव आयोग इलेक्ट्रॉनिक डेटा क्यों नहीं देता? हमने आयोग से बार-बार डेटा मांगा लेकिन हमें नहीं दिया गया. यहां तक कि चुनाव आयोग ने हमें जवाब देने से भी इनकार कर दिया.
इस दाैरान राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि देश मे फर्जी वोटिंग हो रही है. उन्होंने दावा कि इस चोरी को पकड़ने के लिए हमने अपने स्तर पर जांच की. इसमें हमें 6 महीने का वक्त लगा. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट की महादेवपुरा विधानसभा सीट पर वोटर्स लिस्ट की पड़ताल की गई. राहुल ने बताया कि
महादेवपुरा सीट पर हम 32707 वोटों से हार गए थे. अकेली इसी सीट पर बीजेपी एक लाख से ज्यादा के मार्जिन से जीती थी. इसे हमें शक हुआ कि दाल में कुछ काला है.
राहुल गांधी ने कहा कि
बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा की महादेवपुरा विधानसभा सीट में 6.5 लाख वोटों में से एक लाख से अधिक वोटों की चोरी की गई. हमारी इंटर्नल पड़ताल में पता चला कि इनमें से एक लाख से अधिक वोटर्स डुप्लीकेट हैं या जिनके एड्रेस गलत हैं.
उन्होंने बताया कि हमने जांच के दाैरान वोटर्स लिस्ट में कई गड़बड़ियों को पकड़ा. राहुल ने दावा किया कि कई लोगों के पिता के नाम के आगे इस वोटर लिस्ट में कुछ भी लिखा गया था. उन्होंने कहा कि 40 हजार मकानों के एड्रेस वोटर लिस्ट में शून्य हैं. राहुल ने आरोप लगाया कि डुप्लीकेट वोटरों की संख्या बहुत अधिक है. 11 हजार ऐसे संदिग्ध वोटर हैं, जिन्होंने तीन बार वोट डाला है. उन्होंने सवाल उठाया कि ये लोग कहां से आ रहे हैं? एक ही पते पर 46 वोटर्स हैं. एक कमरे के घर में 80 मतदाता हैं. इसे उन्होंने चुनाव आयोग और बीजेपी की मिलीभगत बताया.