जिस आदित्य श्रीवास्तव का नाम राहुल गांधी ने चुनावी धांधली में लिया था नाम, अब उनके बारे में पता चली चौंकाने वाली बात
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग पर धांधली का आरोप लगाते हुए आदित्य श्रीवास्तव के ना उदाहरण दिया था. उन्होंने दावा किया था कि आदित्य का नाम तीन जगह कर्नाटक, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश राज्यों की वोटर लिस्ट में है. इस बीच ‘आज तक’ की टीम लखनऊ पहुंची और उनके पड़ोसियों से बात की.
ADVERTISEMENT

कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार एक प्रेस कांफ्रेंस में चुनाव आयोग पर धांधली के आरोप लगाए हैं. इस दौरान उन्होंने आदित्य श्रीवास्तव का नाम के एक शख्स को लेकर दावा किया कि था कि वो तीन राज्य कर्नाटक, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में वोटर के रूप में रजिस्टर्ड हैं. इस बीच अब शुक्रवार को 'आज तक' की टीम ने लखनऊ में आदित्य श्रीवास्तव का घर ढूंढ निकाला. इस दौरान टीम ने उनसे इस पूरे मामले को लेकर बात की.
क्या है आदित्य श्रीवास्तव का मामला?
दरअसल, राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान 2024 के लोकसभा चुनाव में धांधली का आरोप लगाया था. इसे सबित करने के लिए उन्होंने कर्नाटक के बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट के तहत आने वाली महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र का उदाहरण दिया. राहुल ने आरोप लगाया कि इस सीट पर एक लाख से अधिक वोटर डुप्लिकेट थे, कई के पते गलत दर्ज थे, कुछ एक ही पते थे. उनका कहना था कि ये धोखाधड़ी भाजपा को चुनाव में फायदा पहुंचाने के लिए की गई थी. अपने इन्हीं दावों को साबित करने के लिए उन्होंने आदित्य श्रीवास्तव के Electronic Electoral Photo Identity का जिक्र किया था. राहुल ने दावा किया था कि आदित्य श्रीवास्तव का नाम लखनऊ की वोटर लिस्ट में भी था और बेंगलुरु में भी.
लखनऊ में है आदित्य का पैतृक घर
इस बीच आज तक की टीम ने आदित्य के लखनऊ स्थित घर पर जाकर उनके पड़ोसी लक्षित श्रीवास्तव से बात की. उन्होंने बताया कि, 'आदित्य भैया का घर तो यही है, लेकिन वो और उनका परिवार यहां नहीं रहता है. पढ़ाई और नौकरी के लिए वो बहुत समय पहले ही यहां से शिफ्ट हो चुके हैं उन्होंने आगे कहा, वे महाराष्ट्र में रहे और अब पूरा परिवार बेंगलुरु में रहता है. उन लोगों का यहां कभी-कभार ही आना होता है. लेकिन मैंने कभी उनको यहां वोटिंग के दौरान नहीं देखा, ना वह कभी वोट करने आए.'
यह भी पढ़ें...
लक्षित ने आगे बताया कि, 'आदित्य भइया के माता-पिता यहां रहते थे. उनके पिता का कुछ समय पहले निधन हो गया था. अब पूरा परिवार बेंगलुरु में रहता है. आदित्य भइया ने बॉम्बे से मास्टर्स करने के बाद बेंगलुरु चले गए. उनके माता-पिता जब तक यहां रहते थे, तब तक वह आते थे. लेकिन अब नहीं आते हैं. पूरा परिवार अब बेंगलुरु शिफ्ट हो गया है. मैं जब से वोट कर रहा हूं, मैंने उनको कभी लखनऊ में वोट देते नहीं देखा.'
आरोपों पर चुनाव आयोग और बीजेपी का जवाब
वहीं, राहुल गांधी के आरोपों के बाद चुनाव आयोग का भी बयान सामने आया. चुनाव आयोग ने इस मामले में राहुल गांधी से शपथ पत्र के साथ सबूत देने को कहा है. वहीं, बीजेपी ने इसे "सोची-समझी चाल" बताया और राहुल गांधी पर संवैधानिक संस्थाओं पर हमला करने का आरोप लगाया. इस बीच अब राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की मांग पर जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि "मैं जो कुछ भी कहता हूं, वह सार्वजनिक तौर पर कहता हूं और इसे शपथ के तौर पर लिया जा सकता है." इस पूरे मामले ने अब राजनीतिक गलियारे में हलचल मचा दी है.
यहां देखें वीडियाे: