मेरे साथ डेट पर जाना चाहते थे ट्रंप ... हैरी पॉटर की इस मशहूर एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा
एक्ट्रेस एम्मा थॉम्पसन ने खुलासा किया कि डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें तलाक के दिन डिनर पर चलने के लिए कॉल किया था, जिसे उन्होंने प्रैंक समझकर टाल दिया.
ADVERTISEMENT

आपने बचपन में हैरी पॉटर सीरीज तो जरूर देखी होगी. उसमें वो जादूगरनी टीचर याद है जो आंखों पर मोटा चश्मा लगाती थी, उनके घुंघराले बाल थे और हमेशा उन्हें भविष्यवाणी करते देखा जाता था. अपने इसी किरदार से हॉलीवुड में फेमस होने वाली एम्मा थॉम्पसन ने एक बड़ा खुलासा किया है.
उन्होंने लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में बताया कि उनके पास अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कॉल आई थी. एम्मा ने दावा किया कि ट्रंप ने उन्हें कभी आलीशान जगह पर चलकर उनके साथ डिनर करने के लिए कहा था. अगर उस वक्त उन्होंने उनके इस डेट को हां कहा होता तो आज अमेरिका की राजनीति का चेहरा बदल सकता था.
बता दें कि हैरी पॉटर में काम कर चुकी एम्मा से पहले एक्ट्रेस सलमा हायेक भी ऐसा ही कुछ खुलासा कर चुकी है. उन्होंने कहा था कि डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार उनसे बाहर घूमने के लिए कहा था, जबकि उस वक्त सलमा का एक बॉयफ्रेंड भी था. अब एम्मा ने बताया कि उन्हें अब के राष्ट्रपति से ऐसी ही कॉल आई थी.
यह भी पढ़ें...
फोन पर ट्रंप ने क्या कहा
'द टेलीग्राफ' में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार एम्मा ने बताया कि उन्हें ट्रंप का कॉल ठीक उसी आया था, जिस दिन एम्मा का अपने पति केनेथ ब्रानघ से कोर्ट में तलाक फाइनल हुआ था.
66 साल की एक्ट्रेस ने फिल्म फेस्टिवल में उन दिनों को याद करते हुए बताया कि जिस वक्त ट्रंप ने उन्हें कॉल किया था उस वक्त वो 'प्राइमरी कलर्स' की शूटिंग कर रही थीं और वैन में बैठी थीं. तभी अचानक फोन की घंटी बजी और सामने से किसी ने कहा, 'हैलो, मैं डोनाल्ड ट्रंप बोल रहा हूं.'
एम्मा ने बताया कि पहले तो उन्हें लगा कि कोई उनके साथ प्रैंक कर रहा है तो उन्होंने जवाब दिया, 'मैं आपकी कैसे मदद कर सकती हूं?' फिर उधर से आवाज आई, 'मुझे खुशी होगी कि आप मेरे किसी खूबसूरत प्लेस पर आकर रुकें. शायद हम रात का खाना खा सकें.' इसे सुनकर एम्मा ने जवाब में कहा, 'ये बहुत अच्छा है. थैंक्यू सो मच. मैं आपसे फिर बात करती हूं.'
उस वक्त भले ही एम्मा ने प्रैंक समझ कर फोन काट दिया लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि वो वाकई में डोनाल्ड ट्रंप ही थे. उस वक्त ट्रंप भी कुछ दिन पहले ही अपनी पहली वाइफ Marla Maples से सेपरेट हुए थे. उनकी टीम शायद उनके लिए एक परफेक्ट पार्टनर की तलाश में थी.
ये भी पढ़ें: Salman Khan को छोड़ Kapil Sharma के पीछे क्यों पड़ गया लॉरेंस बिश्नोई?