राहुल गांधी का विदेश से BJP-RSS पर बड़ा हमला, बोले- 'उनकी विचारधारा कायरता पर आधारित'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोलंबिया में भाजपा-आरएसएस की विचारधारा को 'कायरता' पर आधारित बताया और देश के लोकतंत्र पर हमला होने का आरोप लगाया. उन्होंने विदेश मंत्री के चीन पर दिए बयान का जिक्र किया.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने RSS और BJP की विचारधारा पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने गुरुवार को कहा कि इन संगठनों की विचारधारा के मूल में 'कायरता' है. राहुल ने यह बयान कोलंबिया की EIA यूनिवर्सिटी में आयोजित 'द फ्यूचर इज टुडे' कॉन्फ्रेंस में दिया. वे इन दिनों दक्षिण अमेरिका के 10 दिवसीय दौरे पर हैं, जिसमें ब्राजील, पेरू और चिली भी शामिल हैं.
विदेश मंत्री के बयान का किया जिक्र
राहुल गांधी ने विदेश मंत्री के बयान का जिक्र करते हुए कहा, "अगर आप विदेश मंत्री के एक बयान पर ध्यान दें, तो उन्होंने कहा था कि चीन हमसे बहुत अधिक ताकतवर है. हम उससे मुकाबला कैसे कर सकते हैं?"
राहुल गांधी ने आगे कहा, "इस विचार के केंद्र में कायरता है. वे सिर्फ कमजोर लोगों को निशाना बनाते हैं और जो ताकतवर होते हैं, उनसे दूर भागते हैं. यही भाजपा-आरएसएस का असली चरित्र है."
यह भी पढ़ें...
बता दें कि राहुल गांधी अपने 10 दिवसीय दक्षिण अमेरिकी दौरे पर हैं, जिसके तहत वे कोलंबिया के अलावा ब्राजील, पेरू और चिली भी जाएंगे.
भारत में लोकतंत्र पर हमले का आरोप
कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने भारत में लोकतंत्र पर हो रहे 'हमले' को एक बड़ा खतरा बताया. उन्होंने कहा कि देश में संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है और विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है. उनके अनुसार, भारत की असली ताकत उसकी विविधता और लोकतंत्र है, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों में ये दोनों मूल्य खतरे में हैं.
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे लोग चाहते हैं कि देश की हर संस्था सिर्फ उनके इशारों पर काम करे, जो भारत की आत्मा के विरुद्ध है.
'राहुल विदेश में कर रहे भारत की बदनामी' - BJP
राहुल गांधी के बयानों पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा प्रवक्ताओं ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी विदेश में बैठकर भारत को बदनाम कर रहे हैं. उनका कहना है कि राहुल गांधी का रिमोट कंट्रोल विदेशियों के हाथों में है.
भाजपा के प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि जब भारत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक मजबूत अर्थव्यवस्था बनकर उभर रहा है, तब राहुल गांधी जलन और गुस्से में आकर इस तरह के बयान दे रहे हैं.
प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि राहुल गांधी मोदी-भाजपा के विरोध में इतना आगे बढ़ गए हैं कि अब वे भारत और यहां की संस्थाओं के विरोध में उतर आए हैं. पूनावाला ने याद दिलाया कि ये वही राहुल गांधी हैं, जिन्होंने पहले 'इंडियन स्टेट' से लड़ने की बात कही थी, सेना पर टिप्पणी की थी और हारने पर चुनाव आयोग और न्यायपालिका पर सवाल उठाए थे.