'शेयर बाजार में आएगा क्रैश', सोने-चांदी को लेकर वॉरेन बफे के बदले रुख पर कियोसाकी का अलर्ट

वॉरेन बफे का सोने-चांदी का समर्थन करना रॉबर्ट कियोसाकी के लिए एक बड़ा संकेत है. 'रिच डैड-पुअर डैड' के लेखक कियोसाकी ने चेतावनी दी है कि बफे का रुख बदलना दर्शाता है कि शेयर और बॉन्ड जल्द ही क्रैश होंगे.

NewsTak
social share
google news

ग्लोबल शेयर मार्केट में हाल के महीनों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. इस बीच, मशहूर निवेशक और बर्कशायर हैथवे के चेयरमैन वॉरेन बफेट के बदले रुख ने सबका ध्यान खींचा है. अब तक सोना और चांदी को नॉन प्रोडक्टिव संपत्ति बताने वाले बफेट अब इनका समर्थन कर रहे हैं.

इस बदलाव को लेकर 'रिच डैड पुअर डैड' के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने बड़ा अलर्ट जारी किया है. उन्होंने चेतावनी दी है कि शेयर और बॉन्ड बाजार में बड़ा क्रैश आने वाला है और सोना-चांदी ही निवेशकों के लिए सुरक्षित ठिकाना हो सकते हैं.

सोना-चांदी में उछाल, बफेट का नया रुख

सोने और चांदी की कीमतों में इस साल जबरदस्त तेजी देखी गई है. जहां सोने ने निवेशकों को 45-50% का रिटर्न दिया, वहीं चांदी ने इससे भी बेहतर प्रदर्शन किया है.

यह भी पढ़ें...

वॉरेन बफे बर्कशायर हैथवे के चेयरमैन हैं, वे लंबे समय से सोने और चांदी को 'नॉन प्रोडक्टिव' बताते रहे थे. उन्होंने दशकों तक इन कीमती धातुओं में निवेश करने की आलोचना की. यहां तक कि 1998 में उन्होंने सोना को 'बेकार' बताते हुए सिर्फ भंडारण के लिए उपयुक्त बताया था.

लेकिन अब सोने और चांदी की कीमतों में आए जबरदस्त उछाल ने उनका रुख बदल दिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 2025 में अब तक सोने और चांदी में 45-50% की तेजी आई है, इसी तेजी को देखते हुए, वॉरेन बफे की कंपनी भी अब इन धातुओं पर ध्यान दे रही है और उनका समर्थन कर रही है.

कियोसाकी की बड़ी चेतावनी

वॉरेन बफे के इस अचानक समर्थन को कियोसाकी ने आने वाले वित्तीय संकट का संकेत माना है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि भले ही बफे सालों तक उनके जैसे सोने और चांदी के निवेशकों का मजाक उड़ाते रहे हों, लेकिन उनका यह अचानक पलटना दर्शाता है कि "शेयर और बॉन्ड सब क्रैश होने वाले हैं और आगे मंदी है."

कियोसाकी ने हमेशा से ही लोगों को सोने, चांदी और बिटकॉइन में निवेश की सलाह दी है. उनका कहना है कि अब समय आ गया है कि निवेशक बफे की बात सुनें और थोड़ी मात्रा में सोना, चांदी, बिटकॉइन और एथेरियम खरीद लें. उन्होंने निवेशकों को चेताया है कि "बहुत देर होने से पहले" ये खरीददारी कर लें.

    follow on google news