Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में आज भी बदलेगा मौसम का मिजाज...इन 7 जिलों में हो सकती है बारिश

Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में मानसून की वापसी के बाद भी बारिश और गर्मी की मार जारी है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 7 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की होनी की संभावना जताई.

Uttarakhand Weather Alert
Uttarakhand Weather Alert(Photo-ITG)
social share
google news

Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड से मानसून की वापसी हो चुकी है, लेकिन प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश और गर्मी की मार जारी है. वहीं गुरुवार को प्रदेश के कुछ इलाकों में हुई बारिश ने दशहरे का मजा किरा कर दिया. इस दौरान कई इलाकों में शाम के समय रावण को जलाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश में आज भी कुछ-कुछ जिलों में बारिश होने का अनुमान जताया है. हालांकि इसके लिए आईएमडी में फिलहाल कोई चेतावनी जारी नहीं की है.

कैसा रहेगा आज का मौसम ?

मौसम विभाग के अनुसार आज यानी शुक्रवार को प्रदेश के 7 जिले के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इनमें राजधानी देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिले शामिल हैं. IMD के अनुसार, बाकी के जिलों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश और गर्जन के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.

राजधानी में कैसा रहेगा मौसम?

बात दें कि राजधानी देहरादून में पिछले दिनों से जिले के कुछ इलाकों में तेज धूप पड़ने से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन गुरुवार को हुई बारिश ने मौसम ठंडा कर दिया. हालांकि, शाम के समय हुई बारिश ने परेड ग्राउंड में रावण दहन देखने पहुंचे लोगों का मजा फीका हो गया. ऐसे में यहां बारिश से बचने के लिए लोगों ने कुर्सियां सिर पर उठा ली. वहीं आज देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ क्षेत्रों में गर्जन के साथ बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है. 

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी: आखिर कैसे हुई पत्रकार राजीव प्रताप की मौत? पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई ये वजह 

    follow on google news