दिल्ली चुनाव छोड़ महू में कांग्रेस का मेगा शो करने पहुंचे राहुल गांधी, 2 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का दावा

लोकसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान के विरोध में कांग्रेस आज अंबेडकर के जन्मस्थल महू में जय भीम, जय बापू, जय संविधान रैली का आयोजन कर रही है. इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कई बड़े नेता शामिल हो रहे हैं.

कांग्रेस की संविधान यात्रा मध्य प्रदेश के महू पहुंच गई है.
कांग्रेस की संविधान यात्रा मध्य प्रदेश के महू पहुंच गई है.
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

अंबेडकर के जन्म स्थल महू पहुंची कांग्रेस की संविधान यात्रा

point

राहुल गांधी, खड़गे समेत कांग्रेस के कई दिग्गज हो रहे शामिल

point

प्रियंका गांधी के मेगा शो में शामिल होने की संभावना

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के लोकसभा में भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान के विरोध में कांग्रेस सोमवार को महू में जय भीम, जय बापू, जय संविधान रैली का आयोजन कर रही है. इस मेगा शो में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कई बड़े नेता शामिल हो रहे हैं. सांसद प्रियंका गांधी के भी आने की संभावना जताई जा रही है. राहुल गांधी और अन्य नेता कार्यक्रम के लिए पहुंच गए हैं.

महू की रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं के साथ ही कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हो रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी आदि शामिल हो रहे हैं. माना जा रहा है कि राहुल गांधी यहां से बीजेपी को घेरेंगे.

शिवराज ने कांग्रेस पर साधा निशाना

महू की रैली को देखते हुए शिवराज ने एक्स पर पोस्ट कर कांग्रेस और राहुल गांधी को घेरा है. उन्होंने लिखा- "मल्लिकार्जुन खड़गे जी और राहुल गांधी जी आप आज महू आ रहे हैं. महू में भारतरत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जन्मस्थली पर बने भव्य स्मारक को जरूर देखिए, जिसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बनवाया है. साथ ही बाबा साहब के स्मारक के सामने आंखे बंद करके प्रायश्चित भी जरूर कीजिए क्योंकि आपने और आपकी पार्टी ने हमेशा बाबा साहब का अपमान किया. 

यह भी पढ़ें...

'मध्यप्रदेश में आजादी के बाद दशकों तक कांग्रेस की सरकारें रहीं लेकिन कांग्रेस ने उनके जन्म स्थान पर न तो कोई आयोजन किया और न ही कोई स्मारक बनाने की कल्पना की." 

'मध्यप्रदेश में जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तब तत्कालीन मुख्यमंत्री स्व. सुंदर लाल पटवा जी ने महू में स्मारक का भूमि पूजन किया. इसके बाद कांग्रेस की सरकार आई और वहां काम रोक दिया गया. फिर पुनः भाजपा की सरकार आई और मैं मुख्यमंत्री बना तब हमने बाबा साहब के सम्मान में दिव्य और भव्य स्मारक का निर्माण कराया.'

कांग्रेस ने संविधान सभा के लिए महू ही क्यों चुना? 

'कांग्रेस ने इस बड़ी रैली के लिए मध्य प्रदेश के महू को क्यों ही चुना, इसको लेकर राजनीतिक जानकारों का कहना है कि महू में कांग्रेस की मेगा रैली की सबसे बड़ी वजह तो यही है कि यह 'संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली है.' इसके अलावा मध्य प्रदेश देश के उन राज्यों में शामिल है जहां एससी और एसटी आबादी बड़ी संख्या में है. वहीं, महू ऐसी जगह पर स्थित है, जहां से कांग्रेस एमपी के साथ-साथ महाराष्ट्र, राजस्थान, यूपी, छत्तीसगढ़, और गुजरात जैसे राज्यों को साध सकती है. जहां एससी और एसटी अबादी सबसे ज्यादा है. ऐसे में कांग्रेस एक हिंदी पट्टी राज्य से दूसरे कई राज्यों तक पकड़ मजबूत करना चाहती है, यही वजह है कि इस रैली में कांग्रेस के दूसरे राज्यों के कार्यकर्ता भी पहुंच रहे हैं.' 

कांग्रेस की नजर एमपी में SC-ST की बड़ी आबादी पर 

मध्य प्रदेश में SC-ST आबादी की पकड़ सबसे मजबूत मानी जाती है, इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि मध्य प्रदेश में एससी यानि अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 230 विधानसभा सीटों में से 35 सीटें आरक्षित हैं. जबकि लोकसभा की 29 में से 4 सीटें आरक्षित हैं, जबकि यह वर्ग प्रदेश की 80 से ज्यादा सीटों पर असर रखता है. 2023 के चुनाव के हिसाब से फिलहाल 35 में से 26 सीटों पर बीजेपी के विधायक जीतें थे, जबकि 9 सीटें कांग्रेस को मिली थी. जबकि लोकसभा की सभी चार सीटों पर बीजेपी जीती है.

इसी तरह एसटी यानि अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 230 में 47 विधानसभा सीटें और लोकसभा की 6 सीटें आरक्षित हैं. 2023 में इनमें से 24 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली थी, जबकि 22 सीटें कांग्रेस को मिली थी, 1 सीट बाप पार्टी को मिली थी. जबकि लोकसभा की सभी 6 सीटों पर बीजेपी ही जीती थी.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी की महू रैली से पहले मोहन सरकार का बड़ा दांव, 24 घंटे में बदला जीजी फ्लाईओवर का नाम

    follow on google news