22 चक्का ट्रेलर पलटा..वर्ना कार हुई चकनाचूर, जयपुर में भीषण हादसा, खाटू श्याम जा रहे 5 लोगों की मौत

ललित यादव

Jaipur Road Accident: जयपुर के जमवारामगढ़ में रविवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. मनोहरपुर-दौसा हाईवे पर एक ट्रेलर और कार की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में कार सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

ADVERTISEMENT

Jaipur Road Accident
Jaipur Road Accident
social share
google news

Jaipur Road Accident: जयपुर के जमवारामगढ़ में रविवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. मनोहरपुर-दौसा हाईवे पर एक ट्रेलर और कार की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में कार सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर सड़क से उतरकर पलट गया. कार के बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण शवों को निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.    

लखनऊ का परिवार हुआ हादसे का शिकार

रायसर थाने के प्रभारी रघुवीर सिंह ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ. जानकारी के अनुसार, लखनऊ (उत्तर प्रदेश) का एक परिवार राजस्थान घूमने आया था. परिवार में 2 पुरुष, 2 महिलाएं और एक बच्चा शामिल थे.  ये सभी लोग वर्ना कार में दौसा से खाटूश्यामजी जा रहे थे. तभी नेकावाला टोल के पास उनकी कार की ट्रेलर से सीधी टक्कर हो गई.    

गाड़ी के उड़े परखच्चे, शव निकालने में दिक्कत

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और पांचों लोग उसमें बुरी तरह फंस गए.  हादसे की सूचना मिलते ही रायसर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस को आशंका है कि ओवरटेक करने की कोशिश में यह हादसा हुआ.    

यह भी पढ़ें...

हाईवे पर लगा लंबा जाम

इस हादसे के बाद हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. पुलिस ने मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.  हादसे में ट्रेलर के ड्राइवर और क्लीनर भी घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.  पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया, जिसके बाद यातायात सामान्य हो सका. पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है.    

    follow on google news
    follow on whatsapp