उदयपुर में पिता ने अपनी शादीशुदा जिंदा बेटी के लिए रखा मृत्यु भोज, वजह चौंकाने वाली
राजस्थान के उदयपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पिता ने अपनी जीवित बेटी को सामाजिक रूप से 'मृत' घोषित कर दिया. बेटी द्वारा अपने पति और तीन मासूम बच्चों को छोड़कर किसी और के साथ जाने के फैसले से परिवार आहत है.

राजस्थान के उदयपुर जिले के चौहानवास गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पिता ने अपनी जिंदा विवाहित बेटी को सामाजिक रूप से मृत घोषित कर दिया. इतना ही नहीं पिता ने बेटी की शोक पत्रिका छपवाई और गांव को मृत्यु भोज भी कराया. पिता ने बेटी को पैतृक संपत्ति से भी बेदखल कर दिया गया.
क्या है पूरा मामला?
यह मामला चौहानवास गांव के रूप सिंह और उनकी बेटी जमना कंवर से जुड़ा है. जमना की शादी करीब दस साल पहले खेड़ा गांव के प्रभु सिंह से हुई थी. दोनों के तीन छोटे बच्चे हैं, जिनकी उम्र लगभग दो, चार और साढ़े पांच साल बताई जा रही है. परिवार सामान्य तरीके से जीवन बिता रहा था लेकिन करीब दो महीने पहले हालात अचानक बदल गए.
जानकारी के अनुसार, जमना कंवर अपने पति और तीनों बच्चों को छोड़कर गांव के ही हरि सिंह के साथ चली गई. बाद में दोनों ने शादी भी कर ली. इस घटना के बाद दोनों परिवारों और समाज में तनाव फैल गया. पति, मायका पक्ष और समाज के लोगों ने कई बार उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपने फैसले पर कायम रही.
यह भी पढ़ें...
मामला पुलिस तक पहुंचा
मामला पुलिस तक पहुंचा. गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई और पुलिस ने जमना को तलाश कर परिवार से मिलवाया. लेकिन बताया जा रहा है कि उसने अपने माता-पिता और यहां तक कि बच्चों को पहचानने से भी इनकार कर दिया.
इस घटना से पिता रूप सिंह गहरे सदमे में आ गए. गांव वालों के अनुसार, बेटी का इस तरह बच्चों और परिवार से मुंह मोड़ लेना उन्हें तोड़ गया. पिता ने कहा कि जिस दिन बेटी ने अपने बच्चों को स्वीकार करने से इनकार किया, उसी दिन वह उनके लिए मर चुकी थी.
सामाजिक रूप से मृत घोषित किया
इसके बाद पीहर पक्ष और वाकल राजपूत समाज की बैठक बुलाई गई. लंबी चर्चा के बाद समाज ने फैसला किया कि जमना कंवर को सामाजिक रूप से मृत घोषित किया जाएगा. परंपरागत रस्में निभाई गईं, गौरणी-धूप की गई और मृत्यु भोज का आयोजन हुआ.
इतना ही नहीं, बाकायदा शोक संदेश पत्रिका भी छपवाई गई, जिसमें बेटी को मृत बताते हुए लिखा गया कि सामाजिक मर्यादा तोड़ने के कारण अब उसका परिवार से कोई संबंध नहीं है. यह पत्रिका अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.










