अंता उपचुनाव: फलोदी सट्टा बाजार के नए अनुमान ने चौंकाया, नरेश मीणा की एंट्री से पलटा पूरा खेल!
राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से पूरा हो गया है. अब इसके नतीजे 14 नवंबर को आएंगे. फलोदी सट्टा बाजार में उम्मीदवारों की हार जीत को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है.

Anta by-election Phalodi Satta Bazar: राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से पूरा हो गया. चुनाव आयोग के आंकड़ों से पता चला है कि यहां 80.21 प्रतिशत वोट पड़े है. अब सभी की नजरें कल 14 नवंबर को आने वाले नतीजो पर टिकी हैं.
वोटिंग समाप्त हो जाने के बाद अब सबकी नजरें इस सीट पर हार-जीत को लेकर टिकी है. हर कोई यह जनना चाहते हैं कि इस सीट पर कौन जीतेगा. दूसरी तरफ राजस्थान के प्रमुख फलोदी सट्टा बाजार में भी हलचल बनी हुई है.
क्या है फलोदी सट्टा बाजार का ताजा अनुमान!
जब से मतदान खत्म हुआ है तब से फलोदी सट्टा बाजार में हलचल बनी हुई है. शुरुआत में बीजेपी उम्मीदवार मोरपाल सुमन को फायदा नजर आ रहा था लेकिन बूथ-दर-बूथ विश्लेषण के बाद बाजार का रुझान पूरी तरह उलट गया है.
यह भी पढ़ें...
अब कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रमोद जैन भाया बाजार में आगे चल रहे हैं. सट्टा बाजार के ताजा आंकड़े चौंकाने वाले हैं. प्रमोद भाया के पक्ष में भाव 70 से 80 पैसे तक आ गया है. बुधवार को यह भाव 85 से 90 पैसे चल रहा था.
बीजेपी के प्रत्याशी को लेकर जानकारी!
वहीं, मोरपाल सुमन के भाव एक रुपए तक खिसक गए. बाजार के जानकार बताते हैं कि कम भाव वाला उम्मीदवार जीत की दौड़ में सबसे मजबूत माना जाता है. दोनों प्रमुख दलों के उम्मीदवारों के बीच सिर्फ 10 से 20 पैसे का फासला है.
निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा की दशा कुछ और ही है. सट्टा बाजार में उनकी जीत पर कोई भाव नहीं लग रहा है. बाजार उन्हें बिल्कुल हल्का आंक रहा है. हालांकि, सट्टा बाजार के ये अनुमान सिर्फ अंदाजे हैं. वास्तविक तस्वीर तो 14 नवंबर को ही साफ होगी. फिलहाल बाजार के संकेत कांग्रेस की ओर इशारा कर रहे हैं.










