सीएम गहलोत के स्वागत में लगे पोस्टर पर विवाद! बैनर पर लिखा- सचिन पायलट मुर्दाबाद

राजस्थान तक

Nagaur KIsan Sammelan: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को किसान सम्मेलन में भाग लेने के लिए नागौर जिले के मौलासर तहसील पहुंचे. उनके साथ राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी. मंत्री राजेंद्र सिंह यादव और विधायक महेंद्र चौधरी मौजूद रहे. डीडवाना विधायक चेतन […]

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Nagaur KIsan Sammelan: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को किसान सम्मेलन में भाग लेने के लिए नागौर जिले के मौलासर तहसील पहुंचे. उनके साथ राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी. मंत्री राजेंद्र सिंह यादव और विधायक महेंद्र चौधरी मौजूद रहे. डीडवाना विधायक चेतन डूडी की ओर से आयोजित किसान सम्मेलन में भारी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिली.

मुख्यमंत्री ने महंगाई राहत शिविर कैंप का भी अवलोकन किया. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने डीडवाना विधानसभा में करीब 50 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया. मंच पर भाषण के दौरान चेतन डूडी अपने बयान में यह कहते हुए दिखाई दिए कि कुचामन और डीडवाना के बीच में मौलासर में इसका हेड क्वार्टर बना दिया जाना चाहिए.

तस्वीरः गहलोत के ट्वीटर से

इस कार्यक्रम का एक पोस्टर चर्चा का विषय बना. मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए बनाए गए इस पोस्टर में सचिन पायलट मुर्दाबाद लिखा हुआ था. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि इसके पीछे किसका हाथ है? वहीं, पोस्टर में एक तरफ गहलोत की फोटो थी तो दूसरी तरफ स्थानीय विधायक चेतन डूडी की. इन्हीं तस्वीरों के बीच में सचिन पायलट के विरोध में स्लोगन लिखा हुआ था.

यह भी पढ़ें...

इनपुटः मोहम्मद हनीफ, राजस्थान तक

यह भी पढ़ेंः बैठक के बीच बीजेपी विधायक की गुंडागर्दी का मामला! तहसीलदार को मारने के लिए पीछे दौड़ पड़े MLA

    follow on google news
    follow on whatsapp