Rajasthan: विधायकों के कमीशन कांड के बीच गौरी नागौरी की एंट्री, खींवसर उपचुनाव के लिए ठोकी अपनी दावेदारी

राजस्थान में विधायक निधि में भ्रष्टाचार के आरोपों पर सदाचार समिति जांच कर रही है. तीन विधायकों से पूछताछ हुई है. सबूत देने के लिए उन्हें समय दिया गया है. दोषी पाए जाने पर सदस्यता जा सकती है और उपचुनाव की संभावना बन सकती है. इसी बीच गौरी नागौरी ने खींवसर से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है.

gori nagori
gori nagori
social share
google news

राजस्थान के तीन विधायकों पर विधायक निधि (MLA Fund) में कमीशन मांगने के गंभीर आरोप लगे हैं. इस मामले की जांच कर रही विधानसभा की सदाचार समिति ने शुक्रवार को इन विधायकों को बुलाकर पूछताछ की. समिति ने खींवसर से भाजपा विधायक रेवंतराम डांगा, हिंडौन से कांग्रेस विधायक अनीता जाटव और बयाना से निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत से आमने-सामने सवाल किए. समिति ने पूछा, क्या आपने सरकारी काम के बदले पैसे मांगे थे? तीनों विधायकों ने इन आरोपों को गलत बताया और कहा कि वे निर्दोष हैं. जब समिति ने उनसे सबूत मांगे तो विधायकों ने कुछ दिनों की मोहलत मांगी है.

कैसे आया भ्रष्टाचार का यह मामला?

यह पूरा मामला 14 दिसंबर को दैनिक भास्कर के एक स्टिंग ऑपरेशन के जरिए सामने आया था. जहां एक रिपोर्टर ने फर्जी कंपनी का मालिक बनकर विधायकों से बात की थी. आरोप है कि विधायकों ने काम पास करने के बदले 40% तक कमीशन की मांग की थी. इसमें 50 लाख से लेकर 80 लाख रुपये तक के काम के बदले डील की बात सामने आई थी. खबर चलते ही हड़कंप मच गया और विधानसभा अध्यक्ष ने इसकी जांच के आदेश दे दिए.

क्या रद्द हो जाएगी विधायकों की सदस्यता?

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर ये विधायक दोषी पाए जाते हैं, तो क्या होगा? जानकारों का कहना है कि भ्रष्टाचार साबित होने पर इनकी विधानसभा सदस्यता खत्म की जा सकती है. अगर ऐसा हुआ, तो इन तीन इलाकों (खींवसर, हिंडौन और बयाना) में फिर से उपचुनाव कराने पड़ेंगे.

यह भी पढ़ें...

गौरी नागौरी ने चुनाव लड़ने का किया ऐलान

इस सियासी हलचल के बीच मशहूर डांसर और अब नेता बन चुकीं गौरी नागौरी ने बड़ा बयान दिया है. भास्कर को दिए इंटरव्यू में राजस्थान की शकीरा के नाम से मशहूर गौरी ने कहा है कि अगर खींवसर सीट पर उपचुनाव होते हैं तो वह चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार करने वाले विधायकों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने की बात

गौरी नागौरी का कहना है कि वह नागौर की बेटी हैं और अपने लोगों की सेवा करना चाहती हैं. उन्होंने इच्छा जताई है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की तरफ से चुनाव लड़ना चाहती हैं. उन्होंने दावा किया कि इस बार वह पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेंगी और जीत हासिल करेंगी.

गौरी नागौरी ने कहा कि पिछली बार समय की कमी के कारण वह चुनाव नहीं लड़ पाई थीं, लेकिन इस बार वह पूरी तैयारी में हैं. उन्होंने इच्छा जताई है कि वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सिंबल पर चुनाव लड़ना चाहती हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टिकट मांगने की बात कही.

यह भी पढ़ें: राजस्थान के 3 विधायकों पर रिश्वतखोरी का कलंक! अब Action शुरू...CM से लेकर स्पीकर ने उठाए ये कड़े स्टेप

    follow on google news