बालोतरा: पति गया कमाने, इधर पत्नी के लिए दो प्रेमी भिड़ गए, सामने आई उस रात की पूरी कहानी

Rajasthan News: बालोतरा जिले में बरकत खान की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. पचपदरा थाना पुलिस एक महिला और उसके प्रेमी जेफू खान को गिरफ्तार किया है. जानें पूरी कहानी.

Rajasthan murder case, Balotra youth murder, Rassal Kanwar arrest, Jeefu Khan murder, Pachpadra police case, राजस्थान हत्या मामला
तस्वीर: राजस्थान तक.
social share
google news

राजस्थान के बालोतरा में एक हत्या की जांच में पुलिस ने ऐसा खुलासा किया है कि इलाके के सारे लोग सन्न हैं. वो पति जो अपनी पत्नी और परिवार का पेट पालने के लिए घर से दूर कमाने गया था उसके तो पांवों तले जमीन खिसक चुकी है. उसका हाल 'काटो तो खून नहीं' वाला हो गया है. पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया. पुलिस का दावा है कि आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया है. 

क्या है पूरा मामला? 

6 दिन पहले यानी 15 सितंबर को पाटोदी क्षेत्र के जामतनगर में रहने वाले बरकत खान का शव एक खेत में मिला. सूचना पर पहुंची पचपदरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी. इधर परिजनों ने बरकत खान के शरीर पर चोट के निशान देख हत्या की आशंका जताया और धरना शुरू कर दिया. 

जांच शुरू हुई और पुलिस रसाल कंवर तक पहुंची 

जामतनगर के पास की ढाणी में रहने वाली रसाल कंवर तक पुलिस पहुंची. पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि बरकत खान का रसाल कंवर के घर आना-जाना था. पुलिस ने रसाल कंवर से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने प्रेमी जेफू खान के साथ हत्या की बात मान ली. फिर खुली दो प्रेमी-एक शादीशुदा प्रेमिका की हैरान करने वाली कहानी. 

यह भी पढ़ें...

पत्नी की बेवफाई की पति को नहीं थी भनक

इधर पत्नी की बेवफाई की भनक पति को नहीं थी. पत्नी एक नहीं दो प्रेमियों के साथ संबंध में थी. दोनों प्रेमियों जेफू और बरकत खान को एक दूसरे के बारे में पता नहीं था. जेफू समझता था कि रसाल कंवर केवल उसी से प्यार करती है और जल्द ही पति से अलग हो जाएगी. इधर बरकत समझता था कि रसाल उसकी प्रमिका है और पति को पसंद नहीं करती है. 

दोनों मिलने जाते पर वक्त अलग-अलग होता 

महिला दोनों को मिलने बुलाती थी पर मिलने का समय अलग-अलग होता था. इसलिए दोनों कभी महिला के घर में टकराए नहीं और न ही शादीशुदा महिला की त्रिकोणीय प्रेम कहानी को जान पाए. 

बरकत ने जेफू को एक दिन देख ही लिया 

पूछताछ में सामने आया कि एक दिन बरकत महिला के घर पहुंचा तो वहां जेफू पहले से था. दोनों आपत्तिजनक हालत में थे. ये देख बरकत भड़क गया. इधर जेफू भी भड़क गया कि बरकत उसकी प्रेमिका के पास क्या करने आया है. दोनों में मारपीट हो गई. महिला ने जेफू का साथ दे दिया. जेफू ने लाठी से बरकत के सिर पर दे मारा. उसकी मौत हो गई. 

दोनों ने शव को ठिकाने लगाने के लिए  पास के एक ग्रामीण के खेत में फेंक दिया. इधर सुबह होते ही खेत में शव मिलने पर हड़कंप मच गया. लोग जुटने लगे. पता लगा शव बरकत का है. उसके परिजन भी आ गए. शव पर चोट के निशान थे. हत्या की आशंका को देखते हुए परिजनों ने हंगामा कर दिया.

यह भी पढ़ें: 

पत्नी का अपने मौसेरे भाई के साथ अवैध संबंध? गुस्साए पति ने उठाया ऐसा खौफनाक स्टेप, दंग रह गए ससुराल वाले 
 

    follow on google news