मामा का भांजे की पत्नी के साथ चल रहा था अफेयर... प्रेमिका संग मिलकर भांजे के साथ किया ये खौफनाक कांड
लखनऊ के नगराम में एक मामा पर अपने ही भांजे की हत्या का आरोप लगा है. दरअसल, मामा का भांजे की पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. ऐसे में मामा ने भांजे को रास्ते से हटाने के लिए उसे मौत के घाट उतार दिया. इस मामले में अब पुलिस ने मृतक की पत्नी समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां के नगराम थाना क्षेत्र में एक मामा पर अपने ही भांजे की हत्या का आरोप लगा है. इस वारदात में भांजे की पत्नी भी शामिल थी. अब पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जांच में हत्याकांड के पीछे की वजह मामा और भांजे के बीच अवैध संबंधाें की बात सामने आई है.
दरअसल नगराम थाना क्षेत्र के एक नाले से एक युवक का शव मिला था. मृतक की पहचान नगराम निवासी रामफेर के रूप में हुई. मामले में रामफेर ने पुलिस थाने में केस दर्ज करवाया. जांच के दौरान पुलिस को मृतक की पत्नी मीरा और उसके मामा बसंतलाल पर शक हुआ. इस बीच पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मृतक रामफेर के गले पर मिले निशान मिले. इससे शक और बढ़ गया.
अवैध संबंधों में बाधा बना रहा था भांजा
डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि जांच में आरोपी मामा बसंतलाल, उसका साथी और मृतक की पत्नी मीरा की संलिप्तता सामने आई. ऐसे में पुलिस ने तीनों से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया. इस दाैरान आरोपियों ने कबूल किया कि रामफेर को मारकर मीरा और बसंतलाल शादी करना चाहते थे. वहीं, बसंतलाल ने भी बताया कि उसका और मीरा का प्रेम संबंध था.ऐसे में अवैध संबंधों के बीच रोड़ा बन रहे भांजे की रिश्ते मामा ने हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें...
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
पुलिस ने बताया कि रामफेर शराब का आदी था और अक्सर मीरा को पीटता था. ऐसे में मीरा इससे परेशान थी. इसी से तंग आकर उसने बसंतलाल के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई. बसंतलाल ने गांव में 18 सितंबर को भजन-कीर्तन के दौरान रामफेर को शराब पिलाने के बहाने बुलाया. इस दौरान रामफेर शराब के नशे में धुत हो गया. ऐसे में मौक देखकर बसंतलाल ने गमछे से रामफेर का गला घोंट दिया. इस साजिश में बसंतलाल के साथ करदहा गांव का उसका साथी केतार भी शामिल था.
पत्नी ने पुलिस को बोला झूठ
हत्या के बाद शव को पास के नाले में फेंक दिया. वारदात के बाद मीरा ने पुलिस को गुमराह करने के लिए गांव के कुछ लोगों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करा दी. अब मामले मेे पुलिस तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. साथ ही हत्या में इस्तेमाल किया गया गमछा और बाइक भी बरामद कर ली है.