कैंसर से लेकर बुखार तक, ये 36 जिंदगी बचाने वाली दवाइयां हुई सस्ती, जानें पूरी लिस्ट
सरकार ने 36 जीवन रक्षक दवाइयों को GST से मुक्त कर दिया है, जिससे इनकी कीमतों में भारी कमी आएगी. यह फैसला 22 सितंबर 2025 से लागू होगा और गंभीर बीमारियों के इलाज को और अधिक सुलभ बनाएगा.

22 सितंबर 2025 से केंद्र सरकार ने देशवासियों को बड़ी राहत देते हुए जरूरी और जीवन रक्षक दवाइयों पर GST को खत्म करने का फैसला लिया है. अब इन खास दवाइयों पर कोई टैक्स नहीं लगेगा, जिससे इनकी कीमतें काफी कम हो जाएंगी.
इन दवाइयों पर नहीं लगेगा कोई टैक्स (0% GST)
मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार पहले 5% से 12% टैक्स में आने वाली कई लाइफ-सेविंग मेडिसिन्स अब पूरी तरह टैक्स-फ्री कर दी गई हैं. इससे कैंसर, दुर्लभ बीमारियां और जेनेटिक समस्याओं के इलाज में प्रयोग होने वाली दवाइयां सस्ती होंगी.
ये प्रमुख दवाइयांं अब टैक्स फ्री होंगी
- एगाल्सिडेज़ बीटा (Agalsidase Beta)
- इमिग्लूसेरेज़ (Imiglucerase)
- एप्टाकॉग अल्फा (Eptacog Alfa) (Activated Recombinant Coagulation Factor VIIa)
- ओनासेम्नोजीन अबेपार्वोवेक (Onasemnogene Abeparvovec)
- ऐस्सिमिनिब (Asciminib)
- मेपोलिज़ूमैब (Mepolizumab)
- पेगाइलेटेड लिपोसोमल इरिनोटेकान (Pegylated Liposomal Irinotecan)
- डाराटुमुमैब (Daratumumab)
- टेक्लिस्टामैब (Teclistamab)
- एमिवैन्टमैब (Amivantamab)
- एलेक्टिनिब (Alectinib)
- रिस्डिप्लाम (Risdiplam)
- ओबीन्यूटुज़ूमैब (Obinutuzumab)
- पोलाटुज़ूमैब वेडोटिन (Polatuzumab Vedotin)
- एंट्रेक्टिनिब (Entrectinib)
- अटेज़ोलिज़ूमैब (Atezolizumab)
- स्पेसोलिमैब (Spesolimab)
अन्य टैक्स फ्री दवाइयां
- वेलाग्लूसेरेज़ अल्फा (Velaglucerase Alpha)
- अगाल्सिडेज़ अल्फा (Agalsidase Alfa)
- रूरिओक्टोकॉग अल्फा पेगोल (Rurioctocog Alpha Pegol)
- आइडरसल्फटेस (Idursulphatase)
- एलग्लूकोसिडेज़ अल्फा (Alglucosidase Alfa)
- लारोनिडेज़ (Laronidase)
- ओलिपुडेज़ अल्फा (Olipudase Alfa)
- टेपोटिनिब (Tepotinib)
- अवेल्यूमैब (Avelumab)
- एमिसिज़ूमैब (Emicizumab)
- बेलुमोसुडिल (Belumosudil)
- मिग्लूस्टैट (Miglustat)
- वेलमानेज़ अल्फा (Velmanase Alfa)
- एलिरोक्यूमैब (Alirocumab)
- एवोलोक्यूमैब (Evolocumab)
- सिस्टामीन बाईटार्टरेट (Cystamine Bitartrate)
- सी1-इनहिबिटर इंजेक्शन (C1-Inhibitor Injection)
- इन्क्लिसिरन (Inclisiran)
सरकार का उद्देश्य
सरकार का कहना है कि इस बदलाव से टैक्स व्यवस्था आसान होगी और जरूरी दवाइयांआम जनता के लिए सस्ती होंगी. इससे गंभीर बीमारियों का इलाज करवाना और भी सुलभ हो जाएगा.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें:GST 2.0: आज से AC, फ्रीज और TV समेत ये इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स हुए सस्ते, जानें कितनी कीमत हुई कम