Rajasthan Weather Update: राजस्थान के उत्तरी जिलों में गिरेगा तापमान, शेखावाटी में शीतलहर की चेतावनी

राजस्थान में ठंड बढ़ने लगी है. IMD जयपुर के अनुसार उत्तर राजस्थान में अगले 48 घंटों में तापमान 1-2 डिग्री सेंटीग्रेट और गिरेगा. शेखावाटी में शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है. जानिए राजस्थान के टॉप 10 शहरों का आज का तापमान और अगले 7 दिनों का मौसम का पूर्वानुमान.

Rajasthan weather update, IMD Jaipur forecast, cold wave alert Rajasthan, Rajasthan temperature today, Rajasthan top cities temperature
राजस्थान में बढ़ने वाली है ठंड. कई जिलों में चलेगी शीतलहर.
social share
google news

राजस्थान में सर्दी बढ़ने वाली है. राज्य के उत्तरी हिस्सों में अगले 48 घंटों में तापमान 1 से 2 डिग्री तक गिरने वाला है. अगले 2-3 दिनों तक शेखावाटी इलाके में कहीं-कहीं न्यूनतम तापमान 3-5 डिग्री तक दर्ज होने की संभावना की संभावना है. इसके अलावा अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान के सामान्य रहने की संभावना है. 

मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक राजस्थान में अगले एक सप्ताह तक मौसम के शुष्क रहने की संभावना है. शेखावाटी क्षेत्र (सीकर, झुंझुनूं व चूरू) में अगले 2-3 दिनों तक शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की गई है. इन इलाकों में सर्दी बढ़ेगी. शीतलहर के चलते विजिबिलिटी कम होने की समस्या होगी जिससे सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को विशेष सावधानी रखनी होगी. 5 दिसंबर से एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा. 

टॉप 10 शहरों आज का तापमान (03 दिसंबर 2025)

शहर अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
बाड़मेर 29.8 डिग्री सेंटीग्रेट 13.8 डिग्री सेंटीग्रेट
जोधपुर शहर 28.4 14.5
पाली  28.0 12.6
जैसलमेर  26.7 9.5
कोटा 26.5 14.3
नागौर (AWS) 26.2 5.5
प्रतापगढ़ (AWS) 26.2 13.9
उदयपुर (AWS)  26.0 --
भीलवाड़ा   25.8 14.2
बीकानेर 25.8 10.3

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

  • पूरे राजस्थान में अगले 7 दिन तक मौसम शुष्क रहेगा.
  • उत्तर राजस्थान में ठंड और बढ़ेगी.
  • सीकर, झुंझुनूं, चूरू में शीतलहर (Cold Wave) का अलर्ट जारी. 
  • अधिकांश शहरों में दिन का तापमान सामान्य के आसपास ही रहेगा. 
  • 5 दिसंबर से एक नया Western Disturbance हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा. 

जयपुर का पूर्वानुमान (20-8 दिसंबर)

  • 2 दिसंबर: 25°C / 12°C
  • 3 दिसंबर: 25°C / 12°C
  • 4 दिसंबर: 25°C / 10°C
  • 5 दिसंबर: 24°C / 09°C
  • 6 दिसंबर: 24°C / 08°C
  • 7 दिसंबर: 25°C / 09°C
  • 8 दिसंबर: 26°C / 10°C

ध्यान देने वाली बात है कि राजस्थान की राजधानी जयपुर में आगामी दिनों में न्यूनतम तापमान घटेगा जिससे रात में ठंड बढ़ेगी. 

यह भी पढ़ें...

यह भी पढ़ें: 

Rajasthan Weather: राजस्थान में 3 दिसंबर से ठंड चरम पर, कोहरे का बढ़ेगा असर, जानें अपने इलाके का हाल

    follow on google news