परिवार चाहता था बेटा बने टीचर, अब पिता ने बताया- सीएम भजनलाल शर्मा को कैसे लगा राजनीति का चस्का?
CM Bhajanlal Sharma: भरतपुर के रहने वाले राजस्थान के नए मुख्यमंत्री 56 वर्षीय भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के नाम के ऐलान के बाद उनके समर्थकों और परिजनों में खुशी है. उनके पिता का कहना है कि वह उन्हें शिक्षक बनाना चाहते थे. राजस्थान तक से खास बातचीत में उनके पिता किशन स्वरूप ने कहा […]
ADVERTISEMENT

CM Bhajanlal Sharma: भरतपुर के रहने वाले राजस्थान के नए मुख्यमंत्री 56 वर्षीय भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के नाम के ऐलान के बाद उनके समर्थकों और परिजनों में खुशी है. उनके पिता का कहना है कि वह उन्हें शिक्षक बनाना चाहते थे. राजस्थान तक से खास बातचीत में उनके पिता किशन स्वरूप ने कहा कि हम तो किसान हैं. गांव में 35 बीघा जमीन है और भजनलाल शर्मा मेरा इकलौता पुत्र है.
पिता ने कहा कि मैंने B.Ed कराई थी, जिससे वह अध्यापक बन जाए. लेकिन उसको राजनीति का चस्का लग गय और समाज सेवा करने लगा. नदबई विधानसभा इलाके के गाँव अटारी कर रहने वाले भजनलाल शर्मा अपनी ग्राम पंचायत से दो बार सरपंच बने और साल 2003 में वह भाजपा के खिलाफ नदबई विधानसभा से राजस्थान सामाजिक न्याय मंच की टिकट पर चुनाव लड़े.
पहले विधानसभा चुनाव में 5वें नंबर पर रहे थे शर्मा
लेकिन पहले विधानसभा चुनाव में वह 5969 मत लेकर पांचवे स्थान पर रहे. बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ने के बाद पार्टी ने उन्हें बर्खास्त कर दिया था. लेकिन साल 2004 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने उनको वापस ले लिया था. साल 1991-92 में भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिम्मेदारी मिली थी. संगठन में मजबूती से कार्य करते हुए आगे बढ़ते गए और भारतीय जनता पार्टी के संगठन में वर्ष 2009 से 2014 तक भरतपुर के जिलाध्यक्ष के पद रहे. उसके बाद वर्ष 2014 से 2016 तक प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर रहे. वर्ष 2016 से लेकर अब तक प्रदेश महामंत्री है.