'पहले सल्फास खिलाया..फिर पत्थरों से कुचला', करौली में पत्नी और उसके प्रेमी की दर्दनाक हत्या, सामने आई रूह कंपा देने वाली कहानी

Rajasthan Crime News: राजस्थान के करौली जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आयाा है. यहां एक पति पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या कर दी. दावा है कि घटना के बाद आरोपी ने शवों को जंगल में फेंक दिया. अब पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Rajasthan crime news
हत्या के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को किया अरेस्ट
social share
google news

Rajasthan Crime News: राजस्थान के करौली जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां प्रेम प्रसंग के चलते एक पति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद उसने दोनों के शवों को जंगल में फेंक दिया. इसके बाद आराेपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए पत्नी के लापता हाेने की रिपोर्ट दर्ज करवा दी. अब पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

जानकारी के अनुसार, करौली जिले में पति भूरा मीणा ने अपनी पत्नी और उसके कथित प्रेमी की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि इस वारदात में मृतका का चाचा और जीजा भी शामिल था. पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने पहले महिला और उसके कथित प्रेमी को साजिश के तहत सल्फास की गोलियां खिलाई. इसके बाद उन्हें लांगरा थाना क्षेत्र के कुमरावतपुरा जंगल में लेकर गए. यहां उन्होंने इन दाेनों को पत्थरों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने वारदात को आत्महत्या दिखाने के लिए शवों को वहीं छोड़ दिया.

पुलिस को गुमराह करने की कोशिश 

इस हत्या के बाद आरोपी पति भूरा ने पुलिस को गुमराह करने की पूरी कोशिश की. इसके लिए 26 सितंबर को उसने पुलिस में अपनी पत्नी के लापता हाेने की रिपोर्ट दर्ज करवाई. इसके कुछ दिन बाद 30 सितंबर को लांगरा थाना क्षेत्र के कुमरावतपुरा जंगल में एक युवक और एक युवती के शव मिला. इस दौरान मौके पर पहुंचे मृतका के पति और मृतक युवक के परिजनों ने शवों की पहचान की. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें...

तीन आरोपी को गिरफ्तार

मामले की जांच के लिए जिला पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल के निर्देशन के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुमनाराम, सीओ अनुज शुभम, मासलपुर थानाधिकारी वासुदेव और लांगरा थानाधिकारी लाल बहादुर मीणा सहित एक विशेष टीम का गठन किया गया. साइबर सेल और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस की टीम ने महज 24 घंटे में हत्याकांड का खुलासा कर तीनों को अरेस्ट कर लिया.

पुलिस ने क्या बताया

पुलिस ने बताया कि इस दोहरे हत्याकांड के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें मृतका का पति भूरा मीणा (35), मृतका का जीजा रामकेश उर्फ पप्पी मीणा निवासी भाकरी और मृतका का चाचा ससुर कमल मीणा (52 वर्ष) निवासी सांथलपुर शामिल हैं. आरोप है कि इन तीनों ने ही मिलकर घटना को अंजाम दिया था.

ये भी पढ़ें: बिना मेहनत पैसा कमाने की भूख...पति-पत्नी घर में छापने लगे नोट, झालावाड़ से पकड़ा गया कपल, घर मिले लाखों रुपए 

    follow on google news