समझौते के 1 माह बाद कांग्रेस पार्षद और उसके साले में फिर हुई खूनी जंग, 11 लोग गंभीर घायल
Fight Between Congress Councilor And His Brother-In-Law: राजस्थान के झालावाड़ जिले में कांग्रेस पार्षद राजिक अंसारी का लंबे समय से वैवाहिक संबंधों को लेकर अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा था. मंगलवार रात 11 बजे के आसपास यह विवाद उस समय खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया जब पार्षद का अपने साले के साथ […]
ADVERTISEMENT

Fight Between Congress Councilor And His Brother-In-Law: राजस्थान के झालावाड़ जिले में कांग्रेस पार्षद राजिक अंसारी का लंबे समय से वैवाहिक संबंधों को लेकर अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा था. मंगलवार रात 11 बजे के आसपास यह विवाद उस समय खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया जब पार्षद का अपने साले के साथ झगड़ा हो गया. इस झगड़े में दोनों पक्षों के 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
पूरा मामला झालावाड़ जिले के भवानीमंडी कस्बे की गरीब नवाज कॉलोनी का है. कांग्रेस पार्षद और उसके साले के बीच एक माह पहले भी झगड़ा हो चुका है लेकिन उस समय दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया था. एक बार फिर पार्षद और उसके साले ने लाठी एवं अन्य हथियारों से एक-दूसरे पर हमला बोल दिया. दोनों पक्ष करीब आधे घंटे तक लड़ते रहे.
6 घायलों को झालावाड़ किया रेफर
लहूलुहान होकर दोनों पक्षों के लोग थाने पहुंचे जहां पुलिस ने घायलों को भवानीमंडी सीएचसी में भर्ती करवाया. चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों पक्षों के 6 गंभीर घायलों को झालावाड़ रेफर कर दिया.
यह भी पढ़ें...
पुलिस ने दोनों पक्षों पर दर्ज किया क्रॉस मुकदमा
पुलिस ने घायल हुए एक पक्ष के साबिर अंसारी, आबिद अंसारी व राजिक अंसारी व दुसरे पक्ष के कल्लू अंसारी, समीर अंसारी, साहाबुद्दीन अंसारी, रियाज अंसारी व बन्टी अंसारी के बयान दर्ज करते हुए दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस मुकदमा दर्ज किया है.
पार्षद की पत्नी पहले भी दर्ज करवा चुकी है मुकदमा
गौरतलब है कि 8 मई 2023 को कांग्रेस पार्षद राजिक अंसारी की पत्नी ने अपने पति पर मारपीट व दहेज का आरोप लगाते हुए थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया था. वहीं पार्षद राजीक अंसारी ने भी अपने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया था. फिर दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया था जिसके बाद उन्होंने अपनी रिपोर्ट वापस ले ली थी. लेकिन एक माह से चल रही खींचतान के बाद फिर से दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए.