VIDEO: भीलवाड़ा में बेखौफ बदमाश! SP ऑफिस के बाहर से लड़की का अपहरण, पुलिसवालों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश
भीलवाड़ा में एसपी ऑफिस के बाहर प्रेम विवाह के बाद बयान देने आई युवती का परिजनों ने अपहरण कर लिया. पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश भी हुई. नाकाबंदी के बाद पुलिस ने युवती को सुरक्षित छुड़ा लिया गया है.

राजस्थान में भीलवाड़ा एसपी ऑफिस के बाहर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाने आई एक युवती का उनके परिजनों ने SP के घर के बाहर से अपहरण कर लिया. इस दौरान बीच-बचाव में आए पुलिसकर्मियों पर भी लड़की के परिजनों ने गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस ने लड़की के परिजनों को डिटेन कर लिया है.
भीलवाड़ा में बेखौफ बदमाशों ने बुधवार शाम एसपी ऑफिस में प्रेम विवाह के बाद बयान दर्ज कराने आई लड़की का अपहरण कर लिया. अचानक हुए घटनाक्रम के बाद एसपी ऑफिस वीआईपी इलाके में हड़कंप मच गया. जहां एसपी ऑफिस के परिवाद शाखा में तैनात पुलिसकर्मियों ने बदमाशों की स्कॉर्पियो को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने उन पर भी गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की. बाद में उच्च अधिकारियों को सूचना देने पर नाकाबंदी करवाई गई.
क्या है पूरा मामला
भीलवाड़ा जिले के कोटडी थाना क्षेत्र के लखमीनियास गांव निवासी गोपाल जाट ने बड़ला गांव की युवती संगीता से प्रेम विवाह किया था. दोनों की शादी से परिजन नाराज थे. शादी के बाद जैसे ही बुधवार शाम प्रेमी युगल एसपी ऑफिस अधिकारियों के सामने पेश होने पहुंचे. इसी बीच शिवराज जाट और उसके साथियों ने युवती का काली स्कॉर्पियो गाड़ी में अपहरण कर लिया. पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी करवाई.
यह भी पढ़ें...
आरोपियों को किया डिटेन
बताया जा रहा है कि कोटडी थाना क्षेत्र में बदमाशों को पुलिस ने डिटेन कर लिया और लड़की को मुक्त कराया है, जिसे पुलिस कोतवाली लाकर पूछताछ कर रही है. जिसका वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग अलग-अलग की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
पुलिस ने क्या कहा?
जहां भीलवाड़ा कोतवाली थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने कहा कि मामला ध्यान में आते ही तुरंत शहर में नाकाबंदी करवाते हुए स्कार्पियो चालक और लड़की को डिटेन कर लिया है. लड़की के माता-पिता को भी कोतवाली थाने बुलाया है, जिसे आज पूछताछ की जाएगी पुलिस कर्मियों पर जो स्कॉर्पियो चढ़ाने का कोशिश की है. इस मामले में स्कार्पियो चालक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
देखिए घटना का वीडियो










