Rajasthan Weather Update: पारा लुढ़कने को तैयार! सीकर, चूरू, श्रीगंगानगर में 1 डिग्री तक गिर सकता है तापमान, जानें अपने इलाके का हाल

Rajasthan weather Update: 7 जनवरी को राजस्थान के अधिकांश जिलों में सुबह घना कोहरा, शीतलहर और कड़ाके की ठंड का असर बना रहेगा, जिससे विजिबिलिटी घटेगी और ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है.

Rajasthan weather
Rajasthan weather
social share
google news

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है. 5 और 6 जनवरी को जहां प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में घना कोहरा, शीतलहर और गिरता तापमान लोगों को परेशान करता रहा, वहीं 7 जनवरी को भी मौसम के मिजाज में कोई बड़ी राहत मिलने के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर, पूर्व और मध्य राजस्थान में सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा और कई इलाकों में दृश्यता काफी कम रह सकती है.

उत्तर और पूर्वी राजस्थान में सबसे ज्यादा असर

श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और झुंझुनू जैसे जिलों में 7 जनवरी की सुबह घना कोहरा देखने को मिल सकता है. इन इलाकों में न्यूनतम तापमान 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. सीकर, अलवर, भरतपुर, दौसा और जयपुर में भी सुबह के वक्त हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने की संभावना है. यहां दिन में धूप जरूर निकलेगी, लेकिन ठंडी हवाओं के कारण ठिठुरन बनी रहेगी. जयपुर में अधिकतम तापमान 17 से 19 डिग्री और न्यूनतम 3 से 5 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है.

पश्चिमी राजस्थान में दिन में हल्की गर्माहट

जैसलमेर, बाड़मेर और जालौर जैसे पश्चिमी जिलों में दिन के समय मौसम शुष्क रहेगा और हल्की गर्माहट महसूस की जा सकती है. इन इलाकों में अधिकतम तापमान 27 से 29 डिग्री तक जा सकता है, जबकि रात का पारा 12 से 14 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. बीकानेर और जोधपुर में सुबह-शाम ठंड बनी रहेगी, लेकिन दिन में मौसम साफ रहेगा.

यह भी पढ़ें...

मध्य और दक्षिणी जिलों में ठंड बरकरार

भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़ और कोटा जैसे जिलों में 7 जनवरी को सुबह और रात के समय सर्दी ज्यादा सताएगी. यहां अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री और न्यूनतम 4 से 6 डिग्री के आसपास रह सकता है. उदयपुर, राजसमंद, डूंगरपुर और बांसवाड़ा में मौसम साफ रहेगा, लेकिन सुबह की ठंड लोगों को अलाव का सहारा लेने पर मजबूर कर सकती है.

ग्रामीण इलाकों में पाला और ओस का असर

चूरू, सीकर, नागौर और झुंझुनू के ग्रामीण क्षेत्रों में पाला और ओस गिरने की संभावना बनी हुई है. इससे फसलों को नुकसान का खतरा भी बना रहेगा, इसलिए किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

ये भी पढ़ें: बाड़मेर वाले वकील साहब बुरे फंसे, हसीना का हुस्न देख फिसले, बना गया अश्लील VIDEO, ऐसे हुआ खुलासा

    follow on google news