शेखावत का गहलोत पर जुबानी वार, सीएम से बोले- जोधपुर को अपना गृहनगर नहीं कहना चाहिए

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

गहलोत सरकार को लेकर बोले मोदी के मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कहा -'बजरंग बली धोबी पछाड़ देंगें'
गहलोत सरकार को लेकर बोले मोदी के मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कहा -'बजरंग बली धोबी पछाड़ देंगें'
social share
google news

Gajendra singh shekhawat tweeeted about Jodhpur incident: जोधपुर में गैंगरेप और फिर 7 साल की मासूम बच्ची के साथ स्कूल में रेप का मामला सामने के बाद सुबह ही खौंफनाक घटना सामने आई है. ओसियां में 6 महीने की मासूम समेत परिवार के 4 सदस्यों को जलाए जाने के मामले ने हर किसी को झकझोर दिया. जिसके बाद अब बीजेपी गहलोत सरकार से सवाल कर रही है. इसी को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर सीधा हमला किया. उन्होंने यहां तक कह दिया कि सीएम को अब जोधपुर को अपना गृहजिला कहना नहीं चाहिए.

केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि गहलोत जी को अब जोधपुर को अपना गृहनगर नहीं कहना चाहिए. ओसियां के पास रामनगर में एक परिवार के चार लोगों की हत्या जिसमें 6 महीने की मासूम भी शामिल है, झकझोर देने वाली घटना है. सुबह से पूरा जोधपुर क्षेत्र स्तब्ध है, लेकिन आपकी संवेदना न जागी होगी सीएम साहब.

शेखावत ने कहा कि ये प्रकरण आपसी रंजिश से अधिक कानून-व्यवस्था के अस्तित्व का है. इस जघन्यता के दौरान कहां थी पुलिस? कितनी आसानी से अमानवीयता कर गए अपराधी. आपको कोई हक नहीं जनता को दिलासा देने का, आपकी अक्षमता की वजह से राज्य में आपराधिक वातावरण तैयार हुआ है.

ADVERTISEMENT

घर में सो रहे परिजनों का मिला जला हुआ शव
गौरतलब है कि जिले के ओसियां थाना क्षेत्र में परिवार के 4 सदस्यों को रात में सोते हुए जला दिया गया. यह घटना ओसियां थाना की है. जहां इलाके में देर रात आपसी रंजिश के चलते एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर जलाने का मामला सामने आया है.

ADVERTISEMENT

जानकारी के अनुसार ओसियां थाना इलाके रामनगर ग्राम पंचायत की गंगाणियों की ढाणी में रहने वाले पूनाराम बैरड़ (55), उनकी पत्नी भंवरीदेवी (50), पुत्रवधु धापू (24) और सात महीने की पौती के शव मिले हैं. पुलिस इसे प्रथम दृष्टया हत्या करने के बाद शवों को जलाने का मामला बता रही है. वहीं, मौके पर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव और जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता मौजूद है. साथ ही एफएसएल की टीम भी जोधपुर से रवाना हो चुकी है.

ADVERTISEMENT

मैंने भाई मान कर विश्वास किया लेकिन वो तो दरिंदे निकले…जोधपुर गैंगरेप पीड़िता ने सुनाई आपबीती

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT