जयपुर: पति को करीब नहीं आने देती थी पत्नी, पति ने तलाक की अर्जी डाली सामने आई हैरान करने वाली कहानी

शादी के बाद पत्नी सिर्फ 16 दिन ससुराल में रही, लेकिन पति को अपने करीब नहीं आने दिया. छिपकर ब्वॉयफ्रेंड से बात और मुलाकात करती रही. पति ने मोबाइल चैट्स और वीडियो सबूत कोर्ट में पेश किए तो बेवफाई का सच सामने आ गया.

wife affair case, extramarital affair exposed, dowry case news, crime news India, husband wife dispute
तस्वीर: राजस्थान तक.
social share
google news

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक डिर्वोस का मामला चर्चा में है. शादी के बाद जब भी पति अपनी खूबसूरत पत्नी के करीब जाने की कोशिश करता तो वो ना-नुकुर करने लगती थी. कभी कहती तबीयत ठीक नहीं है तो कभी कोई बहाना बना देती. पति को कुछ सम नहीं आता था. फिर एक दिन उसने कोर्ट में तलाक की अर्जी डाल दी. 

मामले में जयपुर के पारिवारिक न्यायालय ने पति को तलाक की मंजूरी दे दी. हालांकि तलाक तक मामला पहुंचने से पहले जब पत्नी ने देखा कि अब पति उससे डिवोर्स ले लेगा तो उल्टे उसने ही फंसाना शुरू किया. पति पर दहेज उत्पीड़न का केस कर 10 लाख रुपए की डिमांड कर दी. फिर पति ने कोर्ट में ऐसा सबूत पेश किया कि सबकी बोलती बंद कर दी. 

ये है पूरा मामला 

ये मामला 3 फरवरी 2020 का है. जयपुर का लड़का और सीकर की लड़की...दोनों की शादी हुई. शादी  के बाद भी पत्नी ने पति के साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाए. शादी के बाद वो केवल 16 दिन ही अपनी ससुराल में रही, लेकिन एक भी दिन उसने अपने पति को अपने करीब नहीं आने दिया, इस बात से ही पति को शक हो गया था कि कुछ ना कुछ तो गड़बड़ है. पति ने नजर रखनी शुरू कर दी. पत्नी अक्सर छुपकर फोन पर बात करती थी. 

यह भी पढ़ें...

ऐसे हुआ खुलासा 

पति ने पत्नी का फोन चेक किया तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. पत्नी के फोन में उसके बॉयफ्रेंड के साथ चैट, कॉल डिटेल, उसके साथ फोटो और कुछ ऐसे वीडियो मिले जो बेवफाई की पूरी कहानी कहने के लिए काफी थे. पति ने पत्नी से तलाक की इच्छा जताई. पत्नी उससे तलाक नहीं लेना चाहती थी. वो बॉयफ्रेंड को मिलने के बहाने बुलाती और उससे फिजिकल रिलेशन बनाती थी. पत्नी चाह रही थी कि सबकुछ ऐसे ही चलता रहे. इधर पति ने कोर्ट में तलाक की अर्जी डाल दी. 

बदनामी का डर हुआ तो पति को फंसाने लगी 

इधर पत्नी को लगा कि अब तो मामला कोर्ट में जाएगा तो बदनामी हो जाएगी. उसने उल्टे पति पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाकर 10 लाख रुपए की मांग कर दी. इधर कोर्ट में दोनों पक्षों की दलीलें सुनी गईं. पत्नी ने बॉयफ्रेंड होने और उससे संबंध होने के आरोपों को नकार दिया. पति ने कोर्ट में सबूत पेश कर दिया और कहा कि पत्नी का शादी से पहले और शादी के बाद भी बॉयफ्रेंड के साथ संबंध थे. वो उससे फोन पर बात करती थी. चैट करती थी. यहां तक कि दोनों मिलते और....इधर कोर्ट ने साक्ष्यों को देखते हुए कोर्ट ने तलाक पर मुहर लगा दी. 

यह भी पढ़ें: 

बालोतरा: पति गया कमाने, इधर पत्नी के लिए दो प्रेमी भिड़ गए, सामने आई उस रात की पूरी कहानी
 

    follow on google news