'मेरी गलती की सजा मोदी को मत देना' के बयान पर प्रजापत का मंत्री चौधरी पर पलटवार, बोले - 'जो गढ्ढा खोदेगा वही उसमें गिरेगा'
Lok Sabha Election 2024: बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा से बीजेपी के प्रत्याशी कैलाश चौधरी पर जमकर कटाक्ष किया है. पूर्व विधायक मदन प्रजापत ने कैलाश चौधरी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि 'कहते हैं कि मेरी गलती की सजा मोदी को मत देना. लेकिन, जो गढ्ढा खोदेगा वही उसमें गिरेगा. जैसी करनी -वैसी भरनी.'
ADVERTISEMENT
Lok Sabha Election 2024: बाड़मेर जिले की पचपदरा विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक मदन प्रजापत ने कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल की सभा में केंद्र की मोदी सरकार और बाड़मेर -जैसलमेर लोकसभा से बीजेपी के प्रत्याशी कैलाश चौधरी पर जमकर कटाक्ष किया है. पूर्व विधायक मदन प्रजापत ने कैलाश चौधरी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि 'कहते हैं कि मेरी गलती की सजा मोदी को मत देना. लेकिन, जो गढ्ढा खोदेगा वही उसमें गिरेगा. जैसी करनी -वैसी भरनी.'
मदन प्रजापत ने कहा कि सांसद कैलाश चौधरी और बीजेपी ने केवल झूठे वादे किए. बाड़मेर-जैसलमेर में कोई काम नहीं हुआ. नहरी प्रोजेक्ट का काम तक आगे नहीं बढ़ा. अब कहते हैं मेरी गलती की सजा मोदी को मत देना. इसलिए गढ्ढा जिसने खोदा है, वही गिरेगा. मदन प्रजापत बाड़मेर में आयोजित कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
इनकी ताकत नहीं राम को काशी को लाने की
मदन प्रजापत ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि ये कहते हैं राम को हम लाए हैं. इनकी ताकत नहीं है, ना ये राम को ला सकते हैं और ना काशी ला सकते हैं. केवल झूठ बोलते है. जब चुनाव आते हैं तो कभी धर्म तो कभी गौ माता की जय बोलते हैं. प्रजापत ने कहा कि गहलोत सरकार ने गौशालाओं के लिए 1 साल का अनुदान दिया जो ये लोग 3 महीने का देते थे.
ADVERTISEMENT
गाय काटने वालों से बीजेपी से लिया ढाई सौ करोड़ का चंदा
प्रजापत ने कहा कि जो देश में गाय कट रही है और उसका (बीफ) निर्यात दूसरे देशों में होता है. इसमें पूरे विश्व में हिंदुस्तान का पहला नंबर है और गाय काटने वालों से चुनाव के लिए ढाई सौ करोड़ का चंदा ले आई है, उस पार्टी का नाम है भारतीय जनता पार्टी है. तो ये कैसे गौ और रामभक्त हैं ? इनकी करनी और कथनी में फर्क है.
10 साल रहे हैं तो कदम जमीन पर नहीं, अबकी बार संविधान बदल देंगे
मदन प्रजापत ने देश के प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 'कहते हैं मैं देश नहीं बिकने दूंगा.' लेकिन, इन्होंने कुछ नहीं छोड़ा. 6 से 7 हजार करोड़ तक के इलेक्ट्रिक बॉन्ड. कंपनियों को धमकी दी और दूसरे दिन चंदा, नेताओं को धमकी दी और दुपट्टा पहनाकर अपने साथ शामिल करवा लिया. प्रजापत ने कहा कि ये लोकतंत्र नहीं है. मदन प्रजापत ने कहा कि अगर लोकतंत्र को जिंदा रखना है. क्योंकि अभी बीजेपी वाले इतने उड़ रहे हैं तो बाद में इनका कदम भी जमीन पर नहीं पड़ेगा. ये संविधान ही बदल देंगे. इसलिए लोकतंत्र को जिंदा रखना है
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT