सचिन पायलट से मैं नहीं लड़ा बल्कि ये BJP की साजिश थी जो नाकाम हो गई- गहलोत

राजस्थान तक

Exclusive interview of Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot: कांग्रेस हाईकामन के ‘भूलो और माफ करो’ की रणनीति पर चल रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (ashok gehlot) और सचिन पायलट (sachin Pilot) ने का हाथ राहुल गांधी ने फिर मंच पर मिलवा दिया. इससे पहले भारत जोड़ो यात्रा से पहले कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इन दोनों […]

ADVERTISEMENT

25 सितंबर की बगावत पर गहलोत ने किया खुलासा, बोले- मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने को तैयार था
25 सितंबर की बगावत पर गहलोत ने किया खुलासा, बोले- मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने को तैयार था
social share
google news

Exclusive interview of Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot: कांग्रेस हाईकामन के ‘भूलो और माफ करो’ की रणनीति पर चल रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (ashok gehlot) और सचिन पायलट (sachin Pilot) ने का हाथ राहुल गांधी ने फिर मंच पर मिलवा दिया. इससे पहले भारत जोड़ो यात्रा से पहले कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इन दोनों नेताओं को मिलवाया था. इधर चर्चा इस बात की है कि फेस वार में एक दूसरे पर बयानबाजियां करने वाले दोनों नेताओं के केवल हाथ ही मिले हैं या दिल भी मिले हैं?

विमान में उदयपुर जा रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इंडिया टुडे ग्रुप के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई ने फेस वार, कन्हैया लाल हत्याकांड, राजस्थान में बीजेपी का हिंदू कार्ड, कांग्रेस विधायकों के लिए चुनाव विरोधी लहर, राजस्थान चुनाव में मोदी बनाम गहलोत, लाल डायरी, ईडी रेड, पेपर लीक, जातिय जनगणना, जीतने पर गहलोत को कौन सा पद और हारने पर कौन सा, राजस्थान चुनाव सेमी फाइनल तो फाइनल लोकसभा चुनाव में क्या होगा जैसे तमाम सवाल पूछे. सीएम गहलोत ने इन सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. पढ़िए इस खास बातचीत के महत्वपूर्ण अंश…

पायलट से मैं नहीं लड़ा, बीजेपी ने लड़वाया था

राजस्थान कांग्रेस में गहलोत वर्सेज पायलट के सवाल पर सीएम गहलोत ने कहा- ये एक दुर्भाग्यपूर्ण एपिसोड था. जो हो गया उसपर मैं कोई चर्चा नहीं करना चाहता. ये एपिसोड भी बीजेपी का प्लान था. षड्यंत्र था उनका. उन्होंने मध्य प्रदेश में, महाराष्ट्र में और कार्नाटक में किया. वो चाल उनकी यहां थी. वो कामयाब नहीं हुए. हमने कामयाब होने नहीं दिया. हमारी कोई लड़ाई नहीं थी. उन्होंने लड़ाने का काम किया.

मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने को तैयार था- गहलोत

कांग्रेस हाईकमान के खिलाफ 25 सितंबर को बगावत के सवाल पर गहलोत बोले- ‘ये बिल्कुल गलत बात है. मैं तैयार था अध्यक्ष बनने के लिए. विधायक नहीं चाहते थे कि मैं सीएम पद छोड़ अध्यक्ष बनूं.’ पायलट न बने इस लिए आप रुक गए या आपके एमएलए नहीं चाहते थे के सवाल पर गहलोत फिर बोले- ‘सब अचानक से हुआ और बाद में जाकर हाईकमांड से मैंने माफी मांगी थी.

यह भी पढ़ें...

मैं अतिसंतुष्ट राजनेता हूं, बहुत पद मिल चुके मुझे- गहलोत

राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने पर सीएम कौन बनेगा? इस सवाल के जवाब में गहलोत ने कहा- ‘ये हाईकमांड तय करेगा. मेरा फ्यूचर उन्हीं के हाथों में है. मुझे बहुत पद मिल चुके हैं. मैं अतिसंतुष्ट पॉलिटिशयन हूं. मेरे कारण से पार्टी डैमेज नहीं होनी चाहिए.’

लाल डायरी को लेकर गहलोत का खुला चैलेंज

अशोक गहलोत ने लाल डायरी के सवाल पर खुला चैलेंज देते हुए कहा कि लाल डायरी जैसी कोई चीज है ही नहीं. मजाक है ये. लाल डायरी एक जुमला है. ये गृह मंत्रालय भारत सरकार में बना है स्कीम. चैलेंज दे रहा हूं…कोई डायरी है और उसमें लेन-देन की बात है तो ईडी को छिटपुट रेड मारने की बजाय सीधे लाल डायरी पकड़ी चाहिए. उसको लेकर मुकदमा दर्ज करना चाहिए. ईडी लाल डायरी को लेकर मुख्यमंत्री पर मुकदमा दर्ज क्यों नहीं करती है.

कन्हैया लाल को मारने वालों के BJP से संबंध- गहलोत

कन्हैया लाल हत्याकांड और बीजेपी के आरोपों को लेकर सवाल पर अशोक गहलोत ने कहा- ‘कन्हैया लाल को जो मारने वाले थे इनका संबंध बीजेपी से है. एक दूसरे मामले में से पकड़े गए थे तब बीजेपी ने इनको थानों से छुड़ाया था. जब ये हज करके आए तो बीजेपी वालों ने इनका स्वागत किया.

NIA केस को लंबा खींच रही ताकि…

सीएम गहलोत ने मामले में बीजेपी को घेरते हुए कहा- ‘जैसे ही घटना हुई हमने आरोपियों को 2 घंटे में पकड़ लिया. इधर केस तुरंत NIA ने ले लिया. आज चुनाव आ गए हैं तब तक कोई बता नहीं रहा कि कार्रवाई क्या की है, ताकि केस खींचकर चुनाव के वक्त इसे इनकैश कर सकें. सांप्रदायिकता की बात करके इसे इनकैश कर सकें.

पेपर लीक पर सीएम गहलोत ने दिया जवाब

पेपर लीक के सवाल पर सीएम गहलोत ने कहा- पेपर लीक गुजरात, बिहार, यूपी समेत कई राज्यों में हुए. ज्युडिशियरी में हुए हैं. जहां राजस्थान का सवाल है तो कार्रवाई हुई है. आरोपियों के घर गिरा दिए गए. उन्हें पकड़ा गया. आजीवन कारावास का कानून बनाया है. जब से कानून बना है कोई पेपर लीक नहीं हुआ.

कांग्रेस विधायकों के खिलाफ चुनाव विरोधी लहर?

राजस्थान में कांग्रेस विधायकों के खिलाफ लोगों की नाराजगी है. चुनाव विरोधी लहर है. आपने विधायकों के टिकट भी कम काटे हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि आप चुनाव विरोधी लहर में फंसेंगे. इस सवाल के जवाब में गहलोत ने कहा-एमएलए के जरिए ही काम हुआ है. आप वोट मुझे दीजिए.. हमने सरकार शानदार चलाई है.

राजस्थान में चुनाव गहलोत बनाम मोदी हो रहा?

इस सवाल के जवाब में सीएम गहलोत ने कहा- ऐसा नहीं है. यहां प्रियंका जी, राहुल गांधी, खड़गे जी आ रहे हैं. जहां तक मोदी का सवाल है तो राजस्थान में मोदी सड़कें, स्कूल बनवाने आएंगे?

हम बीजेपी से बड़े हिंदू- गहलोत

बीजेपी हिंदू वोट बैंक बना रही के सवाल पर गहलोत ने कहा- ‘हम उनसे (बीजेपी) भी बड़े हिंदू हैं. हम एक लाख लोगों को तीर्थयात्रा करा रहे हैं. उन्होंने गौशालाओं को 500 करोड़ रुपए दिए. हमने 3 हजार करोड़ रुपए दिए. लंपी रोग में गाय मरी तो हमने 40 हजार रुपए दिए. हम योजना लेकर आ रहे हैं गायों के लिए.

बांटने का कल्चर बीजेपी ने शुरू किया

गहलोत ने कहा- 500 रुपए में सिलेंडर, महिलाओं के लिए 10 हजार सालाना जैसी घोषणाओं पर बीजेपी रेवड़ी कल्चर कहती है. जबसे गारंटी शब्द का इस्तेमाल शुरू किया तबसे पीएम के मुंह पर गारंटी आ गया है. यूपी में चुनाव हुए तो मोबाइल फोन और किट बांटने की शुरूआत तो बीजेपी ने की है. अब जवाब तो हर पार्टियों को देना ही पड़ेगा.

यहां देखिए वो पूरा इंटरव्यू:

यह भी पढ़ें: 

Rajasthan: कांग्रेस जीती तो कौन बनेगा CM के सवाल पर प्रियंका गांधी ने दिया ये जवाब

    follow on google news
    follow on whatsapp