1 दिसंबर से राजधानी जयपुर में बादल छाएंगे, शेखावाटी को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
राजस्थान में 30 नवंबर को मौसम शुष्क रहा. उत्तर और शेखावाटी जिलों में ठंड तेज हो गई. बाड़मेर सबसे गर्म और लूणकरणसर सबसे ठंडा रहा. 3-4 दिसंबर को शेखावाटी में शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है.

Rajasthan Weather: राजस्थान में 30 नवंबर का दिन पूरी तरह शुष्क रहा. मौसम विभाग जयपुर केंद्र के अनुसार, राज्य के किसी भी भाग में बीते 24 घंटों के दौरान बारिश दर्ज नहीं हुई. आसमान अधिकांश स्थानों पर साफ रहा, जबकि सुबह और देर शाम के समय हल्की सर्द हवा के कारण तापमान में गिरावट महसूस की गई. हवा में नमी का स्तर सुबह 51 प्रतिशत से लेकर अधिकतम 96 प्रतिशत तक दर्ज किया गया, जो मौसम के सामान्य पैटर्न का संकेत है.
दिन के तापमान की बात करें तो पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा, जो प्रदेश का सबसे अधिक दर्ज किया गया तापमान रहा. इसके विपरीत, लूणकरणसर (AWS) में न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो राज्य में सबसे कम रहा. श्रीगंगानगर में सुबह का तापमान 7.3 डिग्री, चूरू और टिलानी में 8.5 डिग्री, अलवर, सीकर, नागौर में 9-10 डिग्री के बीच तापमान दर्ज किया गया.
1 दिसंबर को बादल छाए रहने की संभावना
राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री रहा, जबकि रात का तापमान 13.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम केंद्र के अनुसार शहर में 1 दिसंबर तक आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है, जबकि 3 दिसंबर के बाद आसमान पूरी तरह साफ हो जाएगा. तापमान में धीरे-धीरे गिरावट जारी रहेगी और रातें ठंडी होती जाएंगी.
यह भी पढ़ें...
आगामी एक सप्ताह ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने आगामी एक सप्ताह तक पूरे राजस्थान में शुष्क मौसम बने रहने का अनुमान जताया है. पश्चिमी विक्षोभ फिलहाल उत्तर भारत के ऊपरी क्षेत्रों-हरियाणा और पंजाब-के पास सक्रिय है, लेकिन राजस्थान में इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. हालांकि इसके कारण प्रदेश के उत्तरी और मध्य क्षेत्रों में रात्रिकालीन तापमान थोड़ा और नीचे जा सकता है.
शेखावाटी क्षेत्र में तापमान में गिरावट की चेतावनी
सबसे महत्वपूर्ण चेतावनी शेखावाटी क्षेत्र के लिए जारी की गई है. आईएमडी ने कहा है कि 3 और 4 दिसंबर को सीकर, चूरू और झुंझुनूं जिलों में न्यूनतम तापमान 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. इन इलाकों में शीतलहर की स्थिति बन सकती है. पूरे राज्य के लिए राहत की बात यह है कि अगले 4–5 दिनों तक किसी भी जिले में भारी बारिश, आंधी या किसी बड़े मौसमीय उतार-चढ़ाव की चेतावनी नहीं है. मौसम सामान्य रहेगा लेकिन उत्तर राजस्थान में ठंड का असर लगातार बढ़ेगा.










