राजस्थान में ठंड की वापसी, 2 दिसंबर को शुष्क मौसम, 3 दिसंबर से शीतलहर का खतरा
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में 2 दिसंबर को मौसम शुष्क रहेगा लेकिन रात के तापमान में गिरावट के साथ ठंड बढ़ने लगेगी. 3-4 दिसंबर को शीतलहर का असर तेज होगा और कई जिलों में पारा 4-5 डिग्री तक पहुंच सकता है.

राजस्थान में सर्दी एक बार फिर तेज होने जा रही है. मौसम विभाग जयपुर के मुताबिक 2 दिसंबर को पूरे प्रदेश में मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा. दिन में तापमान सामान्य रहेगा लेकिन रात के तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी रह सकता है.
IMD की मानें तो 2 दिसंबर को कुछ जगहों पर हल्के बादल नजर आ सकते हैं लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है. विभाग का कहना है कि उत्तर भारत में एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ अभी ठंडी हवाओं को कमजोर कर रहा है लेकिन इसके 2-3 दिसंबर तक हटते ही उत्तर दिशा से बर्फीली हवाएं राजस्थान में प्रवेश करेंगी, जिससे ठंड अचानक बढ़ जाएगी.
ठंडे इलाकों में शामिल है
शेखावाटी क्षेत्र इन दिनों प्रदेश में सबसे ठंडे इलाकों में शामिल है. यहां न्यूनतम तापमान पहले ही काफी नीचे चल रहा है और अगले दो दिनों में इसमें और गिरावट आने की संभावना है. 2 दिसंबर की रात से तापमान धीरे-धीरे नीचे जाएगा और 3-4 दिसंबर तक कई जगहों पर न्यूनतम तापमान 4-5 डिग्री तक पहुंच सकता है. इसी को देखते हुए सीकर और झुंझुनूं में 3 और 4 दिसंबर के लिए शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है. चूरू और गंगानगर जैसे उत्तरी जिलों में भी तापमान में तेज गिरावट की संभावना जताई गई है.
यह भी पढ़ें...
सीकर में न्यूनतम तापमान
1 दिसंबर को सीकर में न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री दर्ज हुआ, जबकि फतेहपुर (शेखावाटी) में पारा सिर्फ 6.5 डिग्री तक गिर गया, जिसके चलते यहां शीतलहर की आशंका सबसे ज्यादा मानी जा रही है. झुंझुनूं में भी न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री रहा जो सामान्य से कम है.
वहीं पश्चिमी राजस्थान में बाड़मेर का तापमान 30.4 डिग्री तक पहुंच गया जो राज्य के सबसे गर्म स्थानों में से एक रहा. जैसलमेर में अधिकतम तापमान 26.9 डिग्री और न्यूनतम 11.6 डिग्री दर्ज हुआ. जोधपुर, नागौर, जालोर और बीकानेर में रात का तापमान 12 से 14 डिग्री के बीच रहा. लूणकरणसर पश्चिमी राजस्थान का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. श्रीगंगानगर, चूरू और हनुमानगढ़ में भी तापमान लगातार नीचे जा रहा है और अगले दो दिनों में ठंड और बढ़ने के संकेत हैं.
बर्फीली हवाओं से तापमान में होगी गिरावट
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के हटते ही उत्तर भारत से आने वाली तेज और बर्फीली हवाएं तापमान में बड़ी गिरावट लाएंगी. शीतलहर का सबसे ज्यादा असर शेखावाटी के जिलों सीकर, झुंझुनूं और चूरू में महसूस किया जाएगा. विभाग का अनुमान है कि 2-3 दिसंबर से प्रदेश के नौ जिलों फतेहपुर, सीकर, चूरू, अलवर, झुंझुनूं, गंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर और लूणकरणसर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री के आसपास पहुंच सकता है.
ये भी पढ़ें: कोटा: सरकारी अस्पताल के ICU में 6 फीट लंबा सांप! मरीजों के बीच मची अफरा-तफरी, रेस्क्यू वीडियो वायरल










