Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कब बढ़ेगी सर्दी? मौसम विभाग का नया अपडेट आया
राजस्थान में 23 नवंबर को मौसम पूरी तरह साफ और शुष्क रहने वाला है. मौसम विभाग जयपुर के अनुसार राज्य में न बादल छाएंगे और न ही बारिश की कोई संभावना है.

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में इन दिनों मौसम का मिजाज मिलाजुला बना हुआ है. एक तरफ जहां दिन में अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर दर्ज किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर रातें सर्द होने लगी हैं. मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान पूरे पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा है और कहीं भी बारिश दर्ज नहीं की गई है.
किस जिले में कितनी गर्मी और कितनी सर्दी?
22 नवंबर 2025 की सुबह 08:30 बजे तक दर्ज किए गए तापमान के अनुसार, राज्य के जिलों में सर्दी और गर्मी का अंतर साफ दिखाई दिया.
अधिकतम तापमान
पश्चिमी राजस्थान का बाड़मेर जिला राज्य में सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 33.4°C दर्ज किया गया, जो सामान्य से लगभग 3 डिग्री अधिक है. इसके बाद बीकानेर में 31.6°C, जोधपुर शहर में 30.6°C और पिलानी (सीकर) में 30.5°C तापमान दर्ज हुआ. पर्यटन नगरी जैसलमेर में 30.0°C तापमान रहा. राजधानी जयपुर में अधिकतम पारा 27.5°C और कोटा में 27.2°C रहा.
यह भी पढ़ें...
न्यूनतम तापमान
रात के तापमान में सबसे ज्यादा गिरावट फतेहपुर (सीकर) में दर्ज की गई, जहां पारा गिरकर 6.9°C पर पहुंच गया, जो कि राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा. सर्दी का असर अन्य उत्तरी और पहाड़ी जिलों में भी दिखा. सिरोही में 7.9°C, लूणकरनसर में 8.2°C और सीकर में भी 8.2°C न्यूनतम तापमान रहा. इसके अलावा, चूरू में 9.6°C, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में 10.8°C और वनस्थली में 10.6°C न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
23 नवंबर 2025 का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, 23 नवंबर को पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान दोनों ही भागों में मौसम पूरी तरह से शुष्क बने रहने की संभावना है. दिन के अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास बने रहेंगे. हालांकि, रात में सर्दी का प्रकोप बढ़ने की संभावना है.
राज्य के उत्तरी जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2°C से 3°C तक नीचे रहने का अनुमान है, जिससे इन क्षेत्रों में सुबह और रात में ठंड का असर तेज होगा.
जयपुर शहर में आसमान साफ रहेगा. यहां अधिकतम तापमान 27°C और न्यूनतम तापमान 12°C के आसपास रहने का पूर्वानुमान है. 23 नवंबर के लिए राजस्थान के किसी भी जिले के लिए कोई गंभीर मौसम चेतावनी जारी नहीं की गई है.
आगामी दिनों में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, 27 नवंबर तक पूरे सप्ताह राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क बने रहने की प्रबल संभावना है. उत्तरी राजस्थान में न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी रहेगी, जिससे ठंड का असर बरकरार रहेगा.










