'दो शादियां टूटी...प्यार में मिला धोखा' फिर साबिर ने आइशा को बोली ऐसी बात, दुनिया छोड़ के चली गई युवती

अलवर की 22 वर्षीय आयशा ने कथित तौर पर प्रेमी साबिर के दबाव और धमकियों से तंग आकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली. परिवार का आरोप है कि साबिर ने उससे पैसे लिए, ब्लैकमेल किया और मरने के लिए उकसाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Aisha death news
Aisha death news
social share
google news

राजस्थान के अलवर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां 22 साल की आयशा नाम की एक युवती ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली. आयशा नसोपुर गांव की रहने वाली थी और दो बार उसके निकाह हो चुके थे. दोनों रिश्ते विवादों के कारण टूट गए थे, जिसके बाद वह अपने मायके में रह रही थी.

आयशा की मुलाकात इसी दौरान साबिर नाम के युवक से हुई. धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और रिश्ता प्यार तक पहुंच गया. परिवार का आरोप है कि साबिर ने आयशा से 40,000 रुपए उधार लिए थे और पैसे मांगने पर उसे धमकाता था. उन्होंने यह भी दावा किया कि साबिर लगातार उसे ब्लैकमेल कर रहा था.

यह भी पढ़ें...

परिवार ने आयशा की डेट पर क्या बताया

परिजनों के अनुसार, जब आयशा ने अपने पैसे वापस मांगे तो साबिर ने उसे पैसे देने से मना कर दिया और उससे कहा कि जा जाकर अपनी जान दे दे. यह बात आयशा को इतनी बुरी लगी कि उसने जहर खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. अस्पताल ले जाने के बाद भी उसकी जान नहीं बच सकी.

परिवार का आरोप है कि साबिर ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और जहर पीने के लिए मजबूर किया. आयशा के भाई ने बताया कि उसकी बहन बेहद भोली थी और लोगों पर जल्दी भरोसा कर लेती थी. दो बार शादी टूटने के बाद वह भावनात्मक रूप से और भी कमजोर हो गई थी. यही कमजोरी कुछ लोगों ने अपने फायदे के लिए इस्तेमाल की.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक साबिर की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. यह मामला अब इलाके के साथ-साथ पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है. 

    follow on google news