उदयपुर में किसकी हो रही रॉयल डेस्टिनेशन वेडिंग, जिसमें शिरकत करने आ रहे जूनियर ट्रंप, जस्टिन बीबर समेत कई बड़ी हस्तियां!
उदयपुर में 23 नवंबर को अमेरिकी बिजनेसमैन रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना की शानदार शादी होने जा रही है. इस समारोह में ट्रंप जूनियर, जस्टिन बीबर, जेनिफर लोपेज और कई बॉलीवुड सितारे शामिल होंगे.

लेकसिटी उदयपुर में 23 नवंबर को एक बड़ी रॉयल डेस्टिनेशन वेडिंग होने जा रही है. इसमें विदेशी हस्तियों से लेकर बॉलीवुड के स्टार शामिल होंगे. इस शादी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर भी शामिल होंगे. इसके अलावा, हॉलीवुड सेंसेशन जेनिफर लोपेज और फेमस सिंगर जस्टिन बीबर के शामिल होने की खबर है. जानकारी के अनुसार इस शादी में उनकी एक परफॉर्मेंस रखी गई है, वहीं इनकी ट्रिप और प्रोग्राम की डिटेल्स पूरी तरह सीक्रेट रखी गई है.
किसकी शादी हो रही है?
उदयपुर में 23 नवंबर को हैदराबाद मूल के अमेरिकी बिजनेसमैन रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना की शादी होने जा रही है. नेत्रा इंजीनियस फार्मास्यूटिकल की सीईओ हैं. वह दूल्हा वामसी गड़ीराजू के साथ सात फेरे लेंगी. दूल्हे वामसी का कारोबार फूड टेक और रेस्टोरेंट इंडस्ट्री से जुड़ा है. मंटेना परिवार और डोनाल्ड ट्रंप के बीच काफी पुराने और गहरे संबंध बताए जाते हैं.
कौन हैं रामा राजू मंटेना
राजू मंटेना हेल्थकेयर सेक्टर का एक जाना-माना नाम हैं. 1960 में भारत में जन्मे मंटेना फिलहाल अपनी पत्नी के साथ अमेरिका के फ्लोरिडा (जूपिटर) में रहते हैं. उनकी सफलता की कहानी काफी दिलचस्प है. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई के बाद जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (JNTU) से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया. इसके बाद वे अमेरिका चले गए, जहां उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड से क्लिनिकल फार्मेसी की डिग्री हासिल की.
यह भी पढ़ें...
कैसे बने अरबपति?
साल 2000 के शुरुआती दौर में अमेरिका में कैंसर के इलाज की दवाइयों की कीमतें बहुत ज्यादा थीं. राजू मंटेना ने इसे एक अवसर के रूप में देखा और 2005 में OncoScripts शुरू की. जो अमेरिका की पहली ऑनकोलॉजी स्पेशलिटी फार्मेसी मानी जाती है.
इसके बाद उन्होंने International Oncology Network (ION) की स्थापना की, जो डॉक्टरों को किफायती दवाइयां उपलब्ध कराती थी. उसी साल उन्होंने P4 Healthcare लॉन्च की, जिसने कैंसर और दूसरी महंगी दवाइयों के मैनेजमेंट को बेहतर बनाया केवल कुछ ही वर्षों में उनकी कंपनियां इतनी तेजी से बढ़ीं कि 2010 में Cardinal Health ने इसमें बड़ा निवेश कर दिया. यही सौदा उन्हें अरबपति बनने की राह पर ले गया.
उदयपुर में सितारों का मेला
यह शादी समारोह 21 से 23 नवंबर तक चलेगा. इसके लिए उदयपुर के जग मंदिर, सिटी पैलेस का माणक चौक और आलीशान लीला पैलेस होटल को दुल्हन की तरह सजाया गया है. खबर है कि शादी में शामिल होने के लिए बारात पारंपरिक राजस्थानी अंदाज में बड़ी पाल से रवाना होगी.
इस शादी में सिर्फ ट्रंप जूनियर ही नहीं, इस शादी में मनोरंजन जगत की बड़ी हस्तियां भी शामिल हो रही हैं. जानकारी के अनुसार, जस्टिन बीबर, जेनिफर लोपेज और एकॉन जैसे ग्लोबल स्टार्स के अलावा डीजे अमन नागपाल और सर्क डू सोलेइल के कलाकार परफॉर्म करेंगे. इसके अलावा बॉलीवुड से रणवीर सिंह, ऋतिक रोशन, शाहिद कपूर, जैकलीन फर्नांडिस और कृति सैनन जैसे भारतीय कलाकार भी इस जश्न में चार चांद लगाएंगे.
यह कार्यक्रम साल की सबसे बड़ी डेस्टिनेशन वेडिंग बनेगा. उदयपुर पहले भी प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास और ईशा अंबानी की शादियों का गवाह रहा है.
कड़ी सुरक्षा और शाही इंतजाम
डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के ठहरने का इंतजाम पिछोला झील के बीच स्थित 'लीला पैलेस' में किया गया है. उनकी सुरक्षा को देखते हुए अमेरिकी सीक्रेट सर्विस और स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा घेरा सख्त कर दिया है.
उदयपुर: 1 महीने में दूसरी रॉयल वेडिंग, आमिर की बेटी के बाद देओल परिवार में शादी, पूरा होटल बुक










