REET मेंस लेवल-2 SST का परिणाम भी हुआ जारी, यहांं से फटाफट करें चेक

विशाल शर्मा

REET Level 2 Result 2023: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-1 का रिजल्ट जारी करने के 1 सप्ताह बाद ही रीट मेंस लेवल-2 SST का रिजल्ट भी जारी कर दिया है. बोर्ड ने शुक्रवार को SST के 4712 पदों के लिए दोगुने अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया है. लेवल-2 में 7 लाख 53 […]

ADVERTISEMENT

रीट लेवल-1 के एक सप्ताह बाद मेंस लेवल-2 का परिणाम भी हुआ जारी, यहांं से चेक करें रिजल्ट
रीट लेवल-1 के एक सप्ताह बाद मेंस लेवल-2 का परिणाम भी हुआ जारी, यहांं से चेक करें रिजल्ट
social share
google news

REET Level 2 Result 2023: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-1 का रिजल्ट जारी करने के 1 सप्ताह बाद ही रीट मेंस लेवल-2 SST का रिजल्ट भी जारी कर दिया है. बोर्ड ने शुक्रवार को SST के 4712 पदों के लिए दोगुने अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया है. लेवल-2 में 7 लाख 53 हजार 23 अभ्यर्थियों में से 7 लाख 5 हजार 629 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिसकी अटेंडेंस 93.70 फीसदी रही. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www. rsmsssb.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-2 का परिणान जारी होने के बाद अब डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और जिला आवंटन के बाद 4000 अभ्यर्थियों को ट्राइबल सब प्लान यानि नॉन टीएसपी क्षेत्र जबकि 712 अभ्यर्थियों को टीएसपी क्षेत्र में पोस्टिंग दी जाएगी. इन्हें अगस्त तक पोस्टिंग मिलने की संभावना है.

बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा रीट भर्ती परीक्षा 2023 के लिए लेवल 2 की परीक्षा 25 फरवरी 2023 से लेकर 1 मार्च 2023 तक विभिन्न पारियों में आयोजित हुई थी. इसके बाद 26 मई को लेवल-1 का रिजल्ट आया और अब लेवल-2 का भी जारी हो गया. हालांकि अब लेवल-2 के शेष 7 सब्जेक्ट का रिजल्ट 15 जून तक आने की सम्भावना है, जिसका इंतजार अभ्यर्थियों को है.

यह भी पढ़ें...

यह भी पढ़ें: RBSE 10th Result 2023: जारी हुआ राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, यहां करें चेक

    follow on google news
    follow on whatsapp